33 साल बाद विधानसभा लड़ेंगे फग्गन सिंह कुलस्ते, आदिवासी चेहरे की दौड़ में मिल सकती है सीएम की कुर्सी
भोपाल (भास्कर प्लस) । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी का उन सीटों पर लगातार फोकस है, जहां उसे पिछले चुनाव में हार मिलती आई है। सोमवार को पार्टी ने 39 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे। इनमें चैंकाने वाले नामों को शामिल किया है और विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को कैंडिडेट बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते 33 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। फग्गन को निवास सीट से टिकट मिला है। इससे पहले निवास…
User Rating: 1.95 ( 1 votes)

भोपाल (भास्कर प्लस) । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी का उन सीटों पर लगातार फोकस है, जहां उसे पिछले चुनाव में हार मिलती आई है। सोमवार को पार्टी ने 39 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे। इनमें चैंकाने वाले नामों को शामिल किया है और विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को कैंडिडेट बनाया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते 33 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। फग्गन को निवास सीट से टिकट मिला है। इससे पहले निवास सीट से उनके भाई राम प्यारे चुनाव लड़े थे और हार गए थे। फग्गन 6 बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सांसद रहे। अभी मंडला सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बार पार्टी ने प्रदेश की राजनीति में उतारने का फैसला लिया है। उन्होंने 1990 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। वो 1992 तक विधायक रहे। 2012 में फग्गन राज्यसभा के लिए चुने गए थे। कुलस्ते 1999 से से 2004 तक वाजपेयी मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे। फग्गन अब तक 2019, 2014, 2004, 1999, 1998, 1996 का लोकसभा चुनाव जीते हैं। 2009 में वो हार गए थे। कांग्रेस के बसोरी सिंह मसराम जीते थे। रोचक बात यह है कि अगर आदिवासी चेहरे की बात होती है फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्यमंत्री बनाये जा सकते है।
पढ़ते रहिये भास्कर प्लस https://bhaskarplus.com/
33 साल बाद विधानसभा लड़ेंगे फग्गन सिंह कुलस्ते, आदिवासी चेहरे की दौड़ में मिल सकती है सीएम की कुर्सी
भोपाल (भास्कर प्लस) । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी का उन सीटों पर लगातार फोकस है, जहां उसे पिछले चुनाव में हार मिलती आई है। सोमवार को पार्टी ने 39 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे। इनमें चैंकाने वाले नामों को शामिल किया है और विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को कैंडिडेट बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते 33 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। फग्गन को निवास सीट से टिकट मिला है। इससे पहले निवास…
User Rating: 1.95 ( 1 votes)