Home / ग्वालियर / अब पासपोर्ट बनवाना होगा और भी आसान

अब पासपोर्ट बनवाना होगा और भी आसान

ग्वालियर। शहर के लोगों के लिए अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान होने वाला है। बता दें कि पासपाेर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ जुलाई में होगा। जिससे पासपोर्ट बनवाने वालों को राहत मिलेगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। डाक घर के अफसरों ने बताया कि जिस हाल में पासपोर्ट सेवा केन्द्र संचालित हो रहा है उसका पार्टीशन कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुभारंभ को लेकर भोपाल से लगभग हरी झंडी मिल चुकी है। अब पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर पासपोर्ट बनाने का काम पांच की जगह छह दिन होगा और स्लाट की संख्या बढ़कर सवा सौ हो…

Review Overview

User Rating: 4.45 ( 3 votes)


ग्वालियर। शहर के लोगों के लिए अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान होने वाला है। बता दें कि पासपाेर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ जुलाई में होगा। जिससे पासपोर्ट बनवाने वालों को राहत मिलेगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। डाक घर के अफसरों ने बताया कि जिस हाल में पासपोर्ट सेवा केन्द्र संचालित हो रहा है उसका पार्टीशन कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुभारंभ को लेकर भोपाल से लगभग हरी झंडी मिल चुकी है।
अब पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर पासपोर्ट बनाने का काम पांच की जगह छह दिन होगा और स्लाट की संख्या बढ़कर सवा सौ हो जाएगी जबकि 10 स्लाट तत्काल के लिए बढ़ाए जाएंगे। शनिवार को भी पासपोर्ट बनाने का काम महाराज बाड़ा स्थित डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर किया जाएगा। जिसकी शुरूआत 27 मई से हो चुकी है। पासपोर्ट सेवा केन्द्र लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जो मशीन लगना शेष थीं वह काम भी भोपाल से आई टीम ने पूरा कर दिया है। जून महीने में डाकघर से दो कर्मचारी पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे और एक सुपरवाइजर भोपाल से आकर यहां पर बैठेगा। ग्वालियर चंबल अंचल के जिले, जिसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, श्योपुर आते हैं, यहां के रहवासी पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। इनके लिए 80 स्लाट रखे गए हैं।
इस कारण से पासपोर्ट के लिए 25 से 30 दिन की वेटिंग लगातार चल रही है। जिसके घटाने के लिए पासपोर्ट के अफसरों ने निर्णय ले लिया है कि सप्ताह में जो काम 5 दिन हाे रहा है वह 6 दिन होगा,अवकाश केवल रविवार को रहेगा। पासपोर्ट सेवा केन्द्र के विस्तार को लेकर महाराजबाड़ा स्थित पासपोर्ट केन्द्र पर मशीनें लगाई जा चुकी हैं। इस सप्ताह में दो नए कंप्यूटर और प्रिंटर भी लगा दिए गए। वेटिंग एरिया बनकर तैयार है। पूरा पासपोर्ट केंद्र एयर कंडिशनर हो चुका है। कंप्यूटर आपरेटर के दो पद बढ़ा दिए गए हैं। यहां पर दो वैरीफिकेशन के लिए सुपरवाइजर बैठेंगे ओर चार डाकघर के कंप्यूटर आपरेटर अपनी सेवाएं देंगे।जिस हाल में मशीनें लगाई गई हैं वहां पर पार्टीशन का काम शेष है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

ग्वालियर। शहर के लोगों के लिए अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान होने वाला है। बता दें कि पासपाेर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ जुलाई में होगा। जिससे पासपोर्ट बनवाने वालों को राहत मिलेगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। डाक घर के अफसरों ने बताया कि जिस हाल में पासपोर्ट सेवा केन्द्र संचालित हो रहा है उसका पार्टीशन कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुभारंभ को लेकर भोपाल से लगभग हरी झंडी मिल चुकी है। अब पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर पासपोर्ट बनाने का काम पांच की जगह छह दिन होगा और स्लाट की संख्या बढ़कर सवा सौ हो…

Review Overview

User Rating: 4.45 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ग्वालियर में सटोरियों से पुलिस ने ली 23 लाख की रिश्वत, सब इंस्पेक्टर समेत तीन पर FIR

(भास्कर प्लस) ग्वालियर| ग्वालियर पुलिस का एक बड़ा भ्रष्ट चेहरा सामने आया ...