नई आबकारी नीति के कारण रातभर बिचती है शराब
ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन की नई आबकारी नीति अब सिरदर्द बनती जा रही है। सड़कों पर लोग खुले में जहां शराब का सेवन कर रहे हैं। वहीं रात भर शराब बेची जाती है। इसके कारण हर रोज लड़ाई झगड़े तक होते है। शराबी शराब को किसी दूसरे के चबूतरे व दुकान के बाहर बैठकर पीते है और बोतल वही फेंककर चले जाते है। आजकल प्रायः देखने में आ रहा है कि नई आबकारी नीति के तहत शहर के हर गली मौहल्ले व चौराहे पर शासन के नियम के मुताबिक रात 12 बजे तक दुकान पर से शराब बेची जा रही है।…
User Rating: 4.5 ( 2 votes)

ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन की नई आबकारी नीति अब सिरदर्द बनती जा रही है। सड़कों पर लोग खुले में जहां शराब का सेवन कर रहे हैं। वहीं रात भर शराब बेची जाती है। इसके कारण हर रोज लड़ाई झगड़े तक होते है। शराबी शराब को किसी दूसरे के चबूतरे व दुकान के बाहर बैठकर पीते है और बोतल वही फेंककर चले जाते है।
आजकल प्रायः देखने में आ रहा है कि नई आबकारी नीति के तहत शहर के हर गली मौहल्ले व चौराहे पर शासन के नियम के मुताबिक रात 12 बजे तक दुकान पर से शराब बेची जा रही है। परंतु शहर के हर कोने पर पूरी रात आपको शराब उंचे दामों पर मिल सकती है। इससे ठेकेदारों की पौ बारह हो रही है। एक ही स्थान पर अंग्रेजी व देशी शराब बिक रही है। इसी का फायदा आबकारी ठेकेदारों द्वारा उठाया जा रहा है। इससे सभ्यजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नई आबकारी नीति के कारण रातभर बिचती है शराब
ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन की नई आबकारी नीति अब सिरदर्द बनती जा रही है। सड़कों पर लोग खुले में जहां शराब का सेवन कर रहे हैं। वहीं रात भर शराब बेची जाती है। इसके कारण हर रोज लड़ाई झगड़े तक होते है। शराबी शराब को किसी दूसरे के चबूतरे व दुकान के बाहर बैठकर पीते है और बोतल वही फेंककर चले जाते है। आजकल प्रायः देखने में आ रहा है कि नई आबकारी नीति के तहत शहर के हर गली मौहल्ले व चौराहे पर शासन के नियम के मुताबिक रात 12 बजे तक दुकान पर से शराब बेची जा रही है।…
User Rating: 4.5 ( 2 votes)