Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / MP: 75 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, राजेश सिंह ग्वालियर के नए एसपी

MP: 75 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, राजेश सिंह ग्वालियर के नए एसपी

मध्य प्रदेश सरकार ने 75 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। 21 जिलों के एसपी बदले गए हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा का डीआईजी बनाया है। अतुलकर की जगह पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ डीआईजी/ एसएसपी (रेडियो) अवधेश कुमार को भोपाल का एसीपी बनाया गया है। 2006 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग शर्मा को डीआईजी बालाघाट से एसीपी भोपाल (अपराध व मुख्यालय) बनाया गया है। गृह विभाग ने शनिवार को विस्तृत तबादला आदेश जारी किया है। इससे पहले 16 मार्च को विभाग ने 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे।…

Review Overview

User Rating: 4.55 ( 8 votes)

मध्य प्रदेश सरकार ने 75 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। 21 जिलों के एसपी बदले गए हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा का डीआईजी बनाया है। अतुलकर की जगह पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ डीआईजी/ एसएसपी (रेडियो) अवधेश कुमार को भोपाल का एसीपी बनाया गया है। 2006 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग शर्मा को डीआईजी बालाघाट से एसीपी भोपाल (अपराध व मुख्यालय) बनाया गया है। गृह विभाग ने शनिवार को विस्तृत तबादला आदेश जारी किया है। इससे पहले 16 मार्च को विभाग ने 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। इसमें भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली की गई थी। सूची इस प्रकार है- 

क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नई पदस्थापना
 अनुराग शर्मा (2006)  डीआईजी बालाघाट  एसीपी भोपाल (अपराध व   मुख्यालय)
 सचिन अतुलकर (2007) एसीपी भोपाल (कानून-व्यवस्था) डीआईजी छिंदवाड़ा
 कृष्णावेनी देसावातु (2007) डीआईजी एसएएफ भोपाल डीआईजी ग्वालियर
 ललित शाक्यवार (2008) डीआईजी पीएचक्यू भोपाल डीआईजी छतरपुर रेंज
 तरूण नायक (2009) डीआईजी/एसपी सागर डीआईजी पीएचक्यू भोपाल
 नवनीत भसीन (2009) डीआईजी/एसपी रीवा डीआईजी एसएएफ भोपाल
 अमित सिंह (2009) डीआईजी/एसएसपी (रेडियो) पीएचक्यू भोपाल डीआईजी, पीएचक्यू
 मुकेश कुमार श्रीवास्तव (2009) डीआईजी/एसपी सीधी डीआईजी बालाघाट
 ओमप्रकाश त्रिपाठी (2009) डीआईजी/सेनानी, प्रथम वाहिनी, इंदौर डीआईजी भोपाल
 मोनिका शुक्ला (2009) डीआईजी/एसपी विदिशा डीआईजी भोपाल (ग्रामीण)
 मनोज कुमार सिंह (2009) डीआईजी पीएचक्यू भोपाल डीआईजी रतलाम
 सुनील कुमार जैन (2009) डीआईजी/एसपी कटनी डीआईजी पीएचक्यू भोपाल
 अवधेश कुमार गोस्वामी (2009) डीआईजी/एसपी राजगढ़ एसीपी (कानून-व्यवस्था) भोपाल
 महेश चंद्र जैन (2009) एसीपी/डीसीपी (ट्रैफिक) इंदौर डीआईजी होमगार्ड भोपाल
 सविता सोहाने (2009) डीआईजी/सेनानी 32वीं वाहिनी उज्जैन डीआईजी पीएचक्यू भोपाल
 मनोज कुमार श्रीवास्तव (2009) सेनानी, 29वीं वाहिनी, दतिया एआईजी, पीएचक्यू भोपाल
 साकेत प्रकाश पांडेय (2009) सेनानी, 9वीं वाहिनी, रीवा सेनानी 6वीं वाहिनी, जबलपुर
 अमित सांघी (2009) एसपी ग्वालियर एसपी छतरपुर
टीके विद्यार्थी (2009) एसपी निवाड़ी एसपी जबलपुर
सत्येंद्र कुमार शुक्ला (2009) एसपी उज्जैन एसपी खंडवा
वीरेंद्र कुमार सिंह (2009) एसपी सिंगरौली एसपी राजगढ़
प्रशांत खरे (2009) एसपी टीकमगढ़ एसएसपी (रेडियो) पीएचक्यू भोपाल
मनीष कुमार अग्रवाल (2009) एसपी हरदा एसीपी इंदौर (ट्रैफिक)
मो. युसूफ कुरैशी (2010) सेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपाल एसपी सिंगरौली
निमिष अग्रवाल (2010) एसीपी (अपराध) इंदौर एसपी पीटीसी इंदौर
सिद्धार्थ बहुगुणा (2010) एसपी जबलपुर एसपी रतलाम
पंकज श्रीवास्तव (2010) एसपी गुना सेनानी, 15वीं वाहिनी, इंदौर एसपी पीआरटीएस का अतिरिक्त प्रभार
मनोज कुमार सिंह (2010) एसपी अलीराजपुर एसपी धार
राजेश सिंह (2010) एसपी शिवपुरी एसपी ग्वालियर
शशींद्र चौहान (2010) एआईजी पीएचक्यू भोपाल सेनानी, 32वीं वाहिनी उज्जैन
राकेश सगर (2010) एसपी आगर-मालवा एसपी गुना
भगतव सिंह बिरदे (2010) एसपी, देहात इंदौर सेनानी, 34वीं वाहिनी, धार
आदित्य प्रताप सिंह (2011) एसपी धार सेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपाल
सिमाला प्रसाद (2011) एसपी- बैतूल एसपी रेल जबलपुर
सुशील रंजन सिंह (2011) एआईजी पीएचक्यू भोपाल सेनानी, 9वीं वाहिनी, रीवा
विवेक सिंह (2012) एसपी खंडवा एसपी रीवा
शिव दयाल (2012) एसपी देवास सेनानी, 14वीं वाहिनी, ग्वालियर
रघुवंश कुमार सिंह (2012) एसपी अशोकनगर एसपी शिवपुरी
विकास पाठक (2012) एआईजी पीएचक्यू भोपाल सेनानी, 26वीं वाहिनी, गुना
यशपाल सिंह राजपूत (2012) एसपी मंडला एसपी शाजापुर
सम्पत उपाध्याय (2013) डीसीपी (जोन-2) इंदौर एसपी देवास
अभिषेक तिवारी (2013) एसपी रतलाम एसपी सागर
विनायक वर्मा 92013) एसपी रेल जबलपुर एसपी छिंदवाड़ा
सूरज कुमार वर्मा एसपी नीमच डीसीपी (जोन 2), इंदौर
यांगचेन डोलकर भुटिया (2013) सेनानी, 15वीं वाहिनी, इंदौर सेनानी, प्रथम वाहिनी, इंदौर
दीपक कुमार शुक्ला (2014) एसपी बडवानी एसपी विदिशा
प्रदीप शर्मा (2014) सेनानी, 14वीं वाहिनी,ग्वालियर एसपी दतिया
सचिन शर्मा (2014) एसपी छतरपुर एसपी उज्जैन
अभिजीत कुमार (2014) सेनानी, 35वीं वाहिनी, मंडला एसपी कटनी
अमन सिंह राठौड़ (2014) एसपी दतिया एसपी अशोकनगर
रजत सकलेचा (2016) डीसीपी (आसूचना सुरक्षा) इंदौर एसपी मंडला
अमित तोलानी (2016) डीसीपी (जोन-1) इंदौर एसपी नीमच
निवेदिता नायडू (2016) सेनानी, 25वीं वाहिनी भोपाल सेनानी, 35वीं वाहिनी मंडला
अमित कुमार (2016) डीसीपी (अपराध) भोपाल एसपी नरसिंहपुर
हंसराज सिंह (2016) डीसीपी (ट्रैफिक) भोपाल एसपी अलीराजपुर
अंकित जायसवाल (2017) सेनानी, 24वीं वाहिनी जावरा एसपी निवाड़ी
रोहित काशवानी (2017) सेनानी, 34वीं वाहिनी, धार एसपी टीकमगढ़
पुनीत गहलोत (2017) सेनानी, हॉकफोर्स, बालाघाट एसपी बडवानी
रवींद्र वर्मा (2017) सेनानी, 10वीं वाहिनी, सागर एसपी सीधी
हितिका वासल एसपी, पीटीसी इंदौर एसपी, देहात इंदौर
मोती उर्ररहमान (2018) एएसपी ग्वालियर सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट
श्रुतकीर्ति सोमवंशी (2018) एडीसीपी जोन-1, भोपाल डीसीपी (अपराध) भोपाल
आदित्य मिश्रा (2018) एएसपी बालाघाट डीसीपी (जोन-1) इंदौर
अभिषेक आनंद (2018) एएसपी उज्जैन डीसीपी (अपराध) इंदौर
मृगाखी डेका (2018) एडीसीपी (यातायात जोन-3 व 4) भोपाल डीसीपी (ट्रैफिक) भोपाल
शशांक (2019) सीएसपी जबलपुर एडीसीपी जोन-1 भोपाल
विनोद कुमार (2019) एएसपी उज्जैन एएसपी बालाघाट
सिद्धार्थ चौधरी (डीडी-95) एआईजी पीएचक्यू भोपाल एसपी बैतूल
निश्चल झारिया (डीडी-96) एआईजी पीएचक्यू भोपाल सेनानी 25वीं वाहिनी भोपाल
रसना ठाकुर (डीडी-95) एआईजी पीएचक्यू भोपाल सेनानी 10वीं वाहिनी सागर
संतोष कोरी (डीडी-95) एसपी पीआरटीएस इंदौर एसपी आगर मालवा
जगदीश डाबर (डीडी-95) एसपी शाजापुर डीसीपी (मुख्यालय) इंदौर
मनोहर सिंह मंडलोई (डीडी-95) उप-सेनानी, 13वीं वाहिनी ग्वालियर सेनानी, 29वीं वाहिनी, दतिया
सुनील तिवारी (डीडी-95) एसपी नारकोटिक्स मंदसौर सेनानी, 24वीं वाहिनी जावरा एवं एसपी नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार
संजीव कुमार कंचन (डीडी-96) एआईजी पीएचक्यू भोपाल एसपी हरदा
मध्य प्रदेश सरकार ने 75 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। 21 जिलों के एसपी बदले गए हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा का डीआईजी बनाया है। अतुलकर की जगह पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ डीआईजी/ एसएसपी (रेडियो) अवधेश कुमार को भोपाल का एसीपी बनाया गया है। 2006 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग शर्मा को डीआईजी बालाघाट से एसीपी भोपाल (अपराध व मुख्यालय) बनाया गया है। गृह विभाग ने शनिवार को विस्तृत तबादला आदेश जारी किया है। इससे पहले 16 मार्च को विभाग ने 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे।…

Review Overview

User Rating: 4.55 ( 8 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...