Home / खेल / Irani Cup: मध्‍य प्रदेश को हराकर रेस्‍ट आफ इंडिया बना विजेता

Irani Cup: मध्‍य प्रदेश को हराकर रेस्‍ट आफ इंडिया बना विजेता

कैप्‍टन रूप सिंह स्‍टेडियम पर खेलेे जा रहे ईरानी कप के पांचवे दिन रेस्‍ट आफ इंडिया ने मध्‍यप्रदेश को 238 रन से हराकर ट्राफी पर कब्‍जा कर लिया। पहली पारी में रेस्‍ट आफ इंडिया ने 484 रन विशाल स्‍कोर बनाया। जिसके जबाव में मध्‍य प्रदेश की पूरी टीम 294 रन ही बना सकी। रेस्‍ट आफ इंडिया ने दूसरी पारी 246 रन बनाए और मध्‍य प्रदेश के सामने 437 रनों का लक्ष्‍य रखा। मध्‍य प्रदेश की टीम पूरी टीम 198 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली रेस्‍ट आफ इंडिया की टीम यह मैच 238…

Review Overview

User Rating: 0.55 ( 3 votes)

कैप्‍टन रूप सिंह स्‍टेडियम पर खेलेे जा रहे ईरानी कप के पांचवे दिन रेस्‍ट आफ इंडिया ने मध्‍यप्रदेश को 238 रन से हराकर ट्राफी पर कब्‍जा कर लिया। पहली पारी में रेस्‍ट आफ इंडिया ने 484 रन विशाल स्‍कोर बनाया। जिसके जबाव में मध्‍य प्रदेश की पूरी टीम 294 रन ही बना सकी। रेस्‍ट आफ इंडिया ने दूसरी पारी 246 रन बनाए और मध्‍य प्रदेश के सामने 437 रनों का लक्ष्‍य रखा। मध्‍य प्रदेश की टीम पूरी टीम 198 रन पर आल आउट हो गई।
इस तरह मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली रेस्‍ट आफ इंडिया की टीम यह मैच 238 से जीत गई। रेस्‍ट आफ इंडिया की ओर से यशस्‍वी जायसवाल ने दोनों पारियों में शतक जमाया। जबकि अभिमन्‍यु ईश्‍वरन ने 154 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में जायसवाल ने 213 और दूसरी पारी में 144 रन बनाए। मध्‍य प्रदेश के यश दुबे ने पहली पारी में शतक बनाया था। मैच के पांचवे दिन मध्‍य प्रदेश ने 81 रन दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 198 पर पैवेलियन लौट आई। रेस्‍ट आफ इंडिया के यशस्‍वी जायसवाल प्‍लेयर आफ मैच चुने गए।

कैप्‍टन रूप सिंह स्‍टेडियम पर खेलेे जा रहे ईरानी कप के पांचवे दिन रेस्‍ट आफ इंडिया ने मध्‍यप्रदेश को 238 रन से हराकर ट्राफी पर कब्‍जा कर लिया। पहली पारी में रेस्‍ट आफ इंडिया ने 484 रन विशाल स्‍कोर बनाया। जिसके जबाव में मध्‍य प्रदेश की पूरी टीम 294 रन ही बना सकी। रेस्‍ट आफ इंडिया ने दूसरी पारी 246 रन बनाए और मध्‍य प्रदेश के सामने 437 रनों का लक्ष्‍य रखा। मध्‍य प्रदेश की टीम पूरी टीम 198 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली रेस्‍ट आफ इंडिया की टीम यह मैच 238…

Review Overview

User Rating: 0.55 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

2 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर। स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को मुखबिर की सूचना ...