Home / ग्वालियर / महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बाउंसर संभालेंगे, बेरीकेट्स लगाये जायेंगे

महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बाउंसर संभालेंगे, बेरीकेट्स लगाये जायेंगे

ग्वालियर| महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को एसडीएम (लश्कर) विनोद सिंह व नगर निगम अपर श्रीवास्तव आरके श्रीवास्तव ने अंतिम रूप दिया । जिलाधीश अक्षय सिंह भी मंदिर का निरीक्षण करने के लिये मंदिर पहुंचे। जिलाधीश ने महाशिवरात्रि पर सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई के इंतजाम करने के निर्देश दिये। इस बार पुलिस बल और सेवादारियों के साथ 40 बाउंसर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। मंदिर के सेवादारों ने अधिकारियों को बताया कि पिछली महाशिवरात्रि को 40 बाउंसर की सेवाएं 40 सुरक्षा एजेंसी को भुगतान कर ली थी। परंपरागत रूप से स्वागत द्वार व टेंट की व्यवस्था भी की जायेगी। महाशिवरात्रि पर…

Review Overview

User Rating: 4.9 ( 4 votes)


ग्वालियर| महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को एसडीएम (लश्कर) विनोद सिंह व नगर निगम अपर श्रीवास्तव आरके श्रीवास्तव ने अंतिम रूप दिया । जिलाधीश अक्षय सिंह भी मंदिर का निरीक्षण करने के लिये मंदिर पहुंचे। जिलाधीश ने महाशिवरात्रि पर सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई के इंतजाम करने के निर्देश दिये। इस बार पुलिस बल और सेवादारियों के साथ 40 बाउंसर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। मंदिर के सेवादारों ने अधिकारियों को बताया कि पिछली महाशिवरात्रि को 40 बाउंसर की सेवाएं 40 सुरक्षा एजेंसी को भुगतान कर ली थी। परंपरागत रूप से स्वागत द्वार व टेंट की व्यवस्था भी की जायेगी।
महाशिवरात्रि पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिये आते हैं। इसके साथ ही 50 से अधिक प्रसाद के स्टाल श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जाते हैं। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये यह व्यवस्थाएं रहेंगीं। पुलिस के साथ बाउंसर व सेवादार तैनात किये जायेंगे। गर्भगृह में रहने वाले सेवादारों को अलग रंग के कार्ड व बाहर की व्यवस्था संभालने वालों को अलग रंग के कार्ड दिये जाएंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक डीएसपी व सीएसपी को सुरक्षा इंतजाम करने के लिये निर्देशित किया जायेगा। मंदिर के पास लोगों पर नजर रखने के लिये चार एलइडी स्क्रीन लगाई जायेंगीं। यह एलइडी स्क्रीन ललितपुर कालोनी गेट, चेंबर आफ कामर्स गेट, एमएलबी गेट व बीएसएनएल कार्यालय के पास लगाई जायेंगीं। इसके साथ समूचे परिसर में घोषणा करने के लिये लाउंड स्पीकर की व्यवस्था की जायेगी। सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। एक व्यवस्थापक तैनाती के साथ कम्प्यूटर कक्ष कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। जहां एक कर्मचारी की तैनाती की जायेगी।
नगर निगम की दो टीमें सफाई के लिये तैनात की जायेंगी। इसके साथ 100 डस्टबिन रखने की व्यवस्था की जायेगी और चार कचड़ा वाहन भी मौजूद रहेंगें। श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने व ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिये 100 बैरीकेट्स पीडब्ल्यूडी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था के चार टैंकर खड़े कराये जायेंगे। मंदिर की व्यवस्थाओं से पूर्व जुड़े रहे लोगों से सेवादारों की सूची भी मांगी जा रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह बाउंसर कभी नजर नहीं आये। इस बार गर्भगृह में सेवादारों के साथ बाउंसर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा मंदिर के कम्प्यूटर कक्ष कंट्रोल रूप में मय बाइक के बनाने के निद्रेश दिये। एसडीएम ने मंदिरों के सेवादारों से कहा कि महाशिवरात्रि पर परंपरा के अनुसार व्यवस्थायें की जाएं। इस अवसर पर नरेंद्र सिंघल, हरिबाबू शिवहरे, जगदीश मित्तल व महेंद्र भदकारिया मौजूद थे।

ग्वालियर| महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को एसडीएम (लश्कर) विनोद सिंह व नगर निगम अपर श्रीवास्तव आरके श्रीवास्तव ने अंतिम रूप दिया । जिलाधीश अक्षय सिंह भी मंदिर का निरीक्षण करने के लिये मंदिर पहुंचे। जिलाधीश ने महाशिवरात्रि पर सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई के इंतजाम करने के निर्देश दिये। इस बार पुलिस बल और सेवादारियों के साथ 40 बाउंसर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। मंदिर के सेवादारों ने अधिकारियों को बताया कि पिछली महाशिवरात्रि को 40 बाउंसर की सेवाएं 40 सुरक्षा एजेंसी को भुगतान कर ली थी। परंपरागत रूप से स्वागत द्वार व टेंट की व्यवस्था भी की जायेगी। महाशिवरात्रि पर…

Review Overview

User Rating: 4.9 ( 4 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...