Review Overview
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की काउंटर मैग्नेट सिटी में नवीन दाल बाजार निर्मित करने तथा आयकर कार्यालय और आवासीय कालोनी निर्माण की सैद्धांतिक सहमति बनी है। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में चैंबर आफ कामर्स एवं दाल बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी बैठक में शामिल होकर अपने कार्यालय एवं आवासीय कालोनी के लिए साडा क्षेत्र में निर्माण की बात कही। संभागीय आयुक्त ने इस दौरान कहा कि आयकर अधिकारी साडा के विभागीय अधिकारियों के साथ जमीन का अवलोकन कर लें। बैठक में चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, दाल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप पंजबानी सहित पदाधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
संभागीय आयुक्त ने व्यापारियों से चर्चा के दौरान कहा कि साडा क्षेत्र में पर्याप्त जगह उपलब्ध है, जहां नया दाल बाजार स्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी साडा की तरफ से प्रयास किए जाएंगे। बैठक में चैंबर पदाधिकारियों और दाल बाजार व्यापारी संघ की ओर से भी सैद्धांतिक सहमति देते हुए कहा कि इसके लिए साडा क्षेत्र में पहुंच मार्ग को और बेहतर करने की जरूरत है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दाल बाजार निर्माण की पूरी प्लानिंग करने के लिए एक सिटी प्लानर रखा जाए। इसके साथ ही व्यापारियों और अधिकारियों की एक समिति भी गठित की जाएगी। इस समिति और सिटी प्लानर के माध्यम से पूरा प्लान तैयार किया जाएगा। आगामी एक माह में समिति बैठकें कर प्लान तैयार करेगी। तैयार प्लान के साथ आगामी दिनों में पुन: बैठक होगी।