Review Overview
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में ग्वालियर में प्रस्तावित भव्य अटल स्मारक का प्रस्ताव अब जल्द हकीकत में बदलेगा। अटलजी को जानने के लिए प्रस्तावित इस स्मारक को 20 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद अब संस्कृति विभाग ने जमीन के आवंटन के लिए प्रस्ताव ग्वालियर प्रशासन को भेज आनलाइन आवेदन कर दिया है। सिरोल पहाड़ी पर ही 20 बीघा जमीन का आवंटन करने के लिए अब प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिले में आठ स्थान देखे गए थे, जिसमें से सिरोल पहाड़ी का स्थल सबसे मुफीद पाया गया था।
यहां यह बता दें कि स्व. अटलजी की याद में भव्य अटल स्मारक की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के दौरान ग्वालियर में ही की थी। स्मारक में अटलजी से जुड़ी हर स्मृति को शामिल किया जाएगा। इसमें अटलजी की प्रतिमा, पार्क, गैलरी, लाइब्रेरी और संग्रहालय भी रहेगा। इसे विशेषज्ञ एजेंसी के माध्यम से तैयार करवाया जाएगा। बीच में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण अटल स्मारक की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी। इसके बाद संस्कृति विभाग की टीम ने यहां ग्वालियर प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्वालियर में आठ स्थान देखे थे, इसमें रमौआ डैम स्थल भी दूसरे नंबर पर था। पहले नंबर पर सिरोल पहाड़ी के स्थान को देखा गया, जिसे फाइनल किया गया। कुछ समय बाद मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान यहां सिरोल पहाड़ी पर भ्रमण भी रखा गया था। यह बता दें कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर के शिंदे की छावनी क्षेत्र के कमल सिंह का बाग स्थित निवास पर 25 दिसंबर 1925 को हुआ था। ग्वालियर के गोरखी स्कूल में अटलजी पढ़े और ग्वालियर के ही महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालिय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की थी। स्मारक में अटलजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसे विशेषज्ञ मूर्तिकार के माध्यम से तैयार कराने का प्रस्ताव है। स्मारक में भव्य पार्क बनेगा, इसमें फुलवारी और चुनींदा किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। पार्क का आकार अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर तैयार किया जाएगा।