Review Overview
ग्वालियर में एक B.TECH इंजीनियर ने फांसी लगाकर जान दे दी। डिग्री पूरी होने के बाद से वह लगातार मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर रहा था। बार-बार इंटरव्यू में आकर बात अटक जाती थी। इसे लेकर वह डिप्रेशन में जा रहा था।
ग्वालियर के गोला के मंदिर स्थित प्रगति विहार कॉलोनी में रहने वाले पुष्पेंद्र (23) उर्फ शुभम शर्मा ने रविवार को घर पर फांसी लगा ली। घटना के समय उसके पिता जयप्रकाश शर्मा और माता रेखा शादी समारोह में शामिल होने भिंड गए थे। सोमवार सुबह जब वे लौटे तो कमरे के अंदर बेटे को फंदे पर लटका देखा। शुभम में ग्वालियर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से B.TECH की थी। डिग्री पूरी होने के बाद से ही वह अच्छी जॉब के लिए तलाश कर रहा था। कुछ जगह से मिले रिजेक्शन के कारण वह डिप्रेशन में आ गया था। शुभम के माता-पिता एक दिन पहले जब शादी में जाने के लिए निकल रहे थे तो बेटे ने उन्हें अहसास भी नहीं होने दिया कि उसके मन में क्या चल रहा है। मां-पिता जानते भी नहीं थे कि बेटे से यह उनकी आखिरी मुलाकात है। उनका कहना है कि लग ही नहीं रहा था कि वह असामान्य है। रोज की तरह बात कर रहा था। गोला का मंदिर थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर खुदकुशी के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। जॉब न मिलने के कारण इंजीनियर डिप्रेशन में होने की बात पता चली है।