मुरैना स्टेशन का ZRUCC सदस्य धीरज बंसल ने किया निरीक्षण, कई खामियां मिली
मुरैना। जेडआरयूसीसी (ZRUCC) सदस्य उत्तर मध्य रेलवे धीरज राजकुमार बंसल ने बीते रोज अचानक मुरैना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री बंसल के साथ स्टेशन अधीक्षक प्रभारी श्री मीणा भी थे। स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सदस्य धीरज राजकुमार बंसल ने प्लेटफार्मों पर जाकर सफाई व्यवस्था देखी। वहीं खानपान के स्टालों का भी जायजा लिया। कहीं-कहीं प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में गंदगी मिली, जिस पर जेडआरयूसीसी ने नाराजगी जताई। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। श्री बंसल प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना एक स्टेशन एक…
User Rating: 4.92 ( 17 votes)

मुरैना। जेडआरयूसीसी (ZRUCC) सदस्य उत्तर मध्य रेलवे धीरज राजकुमार बंसल ने बीते रोज अचानक मुरैना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री बंसल के साथ स्टेशन अधीक्षक प्रभारी श्री मीणा भी थे।
स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सदस्य धीरज राजकुमार बंसल ने प्लेटफार्मों पर जाकर सफाई व्यवस्था देखी। वहीं खानपान के स्टालों का भी जायजा लिया। कहीं-कहीं प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में गंदगी मिली, जिस पर जेडआरयूसीसी ने नाराजगी जताई। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। श्री बंसल प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना एक स्टेशन एक उत्पाद के काउंटर पर भी पहुंचे और वहां सामान को देखा तो कई खामियां मिली। जैसे उत्पाद पर एमआरपी न होना, मैन्युफेक्चरिंग तिथि न लिखी होना इसको खामी को दूर करने की सलाह दुकान संचालक को दी।

निरीक्षण के दौरान समय से पहले ही मुख्य टिकिट निरीक्षक का कार्यालय भी बंद मिला। जब इस बारे में श्री बंसल ने जानकारी चाही तो कोई उचित जवाब नहीं दे सका। सदस्य धीरज राजकुमार बंसल ने बताया कि मुरैना स्टेशन के निरीक्षण में कई खामियां मिली है, जिसको दूर करने की हिदायत प्रभारी स्टेशन अधीक्षक को दी है। आगे भी वह लगातार इसी तरह अचानक स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही रेल मंत्री व जीएम को भी जानकारी भेजेंगे।
मुरैना स्टेशन का ZRUCC सदस्य धीरज बंसल ने किया निरीक्षण, कई खामियां मिली
मुरैना। जेडआरयूसीसी (ZRUCC) सदस्य उत्तर मध्य रेलवे धीरज राजकुमार बंसल ने बीते रोज अचानक मुरैना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री बंसल के साथ स्टेशन अधीक्षक प्रभारी श्री मीणा भी थे। स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सदस्य धीरज राजकुमार बंसल ने प्लेटफार्मों पर जाकर सफाई व्यवस्था देखी। वहीं खानपान के स्टालों का भी जायजा लिया। कहीं-कहीं प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में गंदगी मिली, जिस पर जेडआरयूसीसी ने नाराजगी जताई। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। श्री बंसल प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना एक स्टेशन एक…
User Rating: 4.92 ( 17 votes)