Review Overview
ग्वालियर। स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग नीडम के पास से पकड़ा है। पुलिस को तस्कर की तलाशी में उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद की गई स्मैक की कीमती करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
झांसी रोड थाने के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर स्मैक लेकर आने वाला है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस को तस्कर को पकड़ने का टॉस्क दिया। जिस पर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा पुलिस बल के साथ रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे और स्मैक लेकर आ रहे तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर की तलाशी ली तो उसके पास से 2 लाख रुपए की 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की नीरज शर्मा निवासी गोल पहाड़िया पर रहने वाले के रूप में हुई। तस्कर ने पुलिस को बताया है कि वह स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेच कर मुनाफा कमाता था। वही वह नए युवाओं को स्मैक की लत लगाता था लत लग जाने पर युवक उससे स्मैक खरीदने आते थे। फिलहाल पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़ा गया तस्कर से पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों का पता चल सकता है और कई लिंक मिल सकती है।