Review Overview
हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे सात कावड़ियों को यूपी के हाथरस में एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। इससे छह कावड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हाथरस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दुर्घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य लोगों ने दुख जताया है। चौहान ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि “उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के कांवड़ियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! ।। ॐ शांति।।” वहीं, सिंधिया ने लिखा- “उत्तर प्रदेश के हाथरस में सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के छह कांवड़ यात्रियों के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।”
मरने वाले सभी ग्वालियर के उठीला थाना क्षेत्र के खुर्द गांव के रहने वाले हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को ग्वालियर के गांव में लाया गया। वहां मातम पसरा पड़ा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके शवों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखा और चक्काजाम किया। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए। मौके पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंचे।