कारगिल शहीद सरमन सिंह का बलिदान दिवस 28 जून को
ग्वालियर. कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था एवं नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल शहीद सरमन सिंह बलिदान दिवस मनाया जा रहा है बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपञ्जली के माध्यम से कारगिल योद्धाओं को नमन किया जाएगा. ततपश्चात 28 जून को सुबह 9 बजे सैन्य सलामी, अतिथि उदबोधन, देशभक्ति पूर्ण गीत आदि के माध्यम से शहीद सरमन सिंह के बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धान्जली के कार्यक्रम का आयोजन शहीद सरमन सिंह पार्क में जेल रोड पर किया जाएगा. इस अवसर पर रंगीन लाइटों से पार्क…
User Rating: 4.8 ( 5 votes)

ग्वालियर. कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था एवं नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल शहीद सरमन सिंह बलिदान दिवस मनाया जा रहा है बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपञ्जली के माध्यम से कारगिल योद्धाओं को नमन किया जाएगा. ततपश्चात 28 जून को सुबह 9 बजे सैन्य सलामी, अतिथि उदबोधन, देशभक्ति पूर्ण गीत आदि के माध्यम से शहीद सरमन सिंह के बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धान्जली के कार्यक्रम का आयोजन शहीद सरमन सिंह पार्क में जेल रोड पर किया जाएगा. इस अवसर पर रंगीन लाइटों से पार्क एवम रोड के दोनों तरफ विद्युत सजावट की जाएगी. संस्था सचिव विहवल सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम में आर्मी जवान, भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडिट, ऑफिसर्स एवम प्रबुद्धजन की उपस्थिति में सरमन सिंह के बलिदान को तो याद किया ही जायेगा साथ ही कारगिल युद्घ के527 समस्त योद्धाओं को भी इस अवसर पर नमन किया जाएगा.
कारगिल शहीद सरमन सिंह का बलिदान दिवस 28 जून को
ग्वालियर. कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था एवं नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल शहीद सरमन सिंह बलिदान दिवस मनाया जा रहा है बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपञ्जली के माध्यम से कारगिल योद्धाओं को नमन किया जाएगा. ततपश्चात 28 जून को सुबह 9 बजे सैन्य सलामी, अतिथि उदबोधन, देशभक्ति पूर्ण गीत आदि के माध्यम से शहीद सरमन सिंह के बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धान्जली के कार्यक्रम का आयोजन शहीद सरमन सिंह पार्क में जेल रोड पर किया जाएगा. इस अवसर पर रंगीन लाइटों से पार्क…
User Rating: 4.8 ( 5 votes)