उपद्रव पीड़ित लक्ष्मी का मामेरा लेकर पहुँचे कृषि मंत्री कमल पटेल
खरगोन। कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल अपने वादे के मुताबिक शुक्रवार को खरगोन के संजय नगर में आयोजित विवाह समारोह में लक्ष्मी मुछाल का मामेरा लेकर पहुँचे। उन्होंने निमाड़ी संस्कृति अनुरूप विवाह में मामेरे की परम्पराएँ निभाईं। मंत्री पटेल ने कहा कि आज मामेरे के साथ जो रिश्ता जुड़ा है, वह हमेशा रहेगा। वे हमेशा लक्ष्मी के भाई की तरह साथ रहेंगे। मंत्री पटेल ने विवाह स्थल पर दूल्हे दीपक संघवी का निमाड़ी परम्परा अनुसार स्वागत कर शुभाषीश दिया। मंत्री श्री पटेल ने दुल्हन लक्ष्मी को सोने का हार, अँगूठी, झुमके, मंगलसूत्र के साथ पायल…
User Rating: 4.46 ( 6 votes)

खरगोन। कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल अपने वादे के मुताबिक शुक्रवार को खरगोन के संजय नगर में आयोजित विवाह समारोह में लक्ष्मी मुछाल का मामेरा लेकर पहुँचे। उन्होंने निमाड़ी संस्कृति अनुरूप विवाह में मामेरे की परम्पराएँ निभाईं।
मंत्री पटेल ने कहा कि आज मामेरे के साथ जो रिश्ता जुड़ा है, वह हमेशा रहेगा। वे हमेशा लक्ष्मी के भाई की तरह साथ रहेंगे। मंत्री पटेल ने विवाह स्थल पर दूल्हे दीपक संघवी का निमाड़ी परम्परा अनुसार स्वागत कर शुभाषीश दिया। मंत्री श्री पटेल ने दुल्हन लक्ष्मी को सोने का हार, अँगूठी, झुमके, मंगलसूत्र के साथ पायल और वस्त्र इत्यादि भी उपहार स्वरूप भेंट किये।
मुछाल परिवार हुआ प्रसन्न और भावुक
कृषि मंत्री पटेल के विवाह समारोह में आगमन, मामेरे की रस्मों का निर्वहन और भाई की तरह दिये गये स्नेह और उपहारों से मुछाल परिवार प्रसन्न भी हुआ और भावुक भी। परिवार के बुजुर्गों ने मंत्री पटेल को आशीर्वाद देते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना की।
उपद्रव पीड़ित लक्ष्मी का मामेरा लेकर पहुँचे कृषि मंत्री कमल पटेल
खरगोन। कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल अपने वादे के मुताबिक शुक्रवार को खरगोन के संजय नगर में आयोजित विवाह समारोह में लक्ष्मी मुछाल का मामेरा लेकर पहुँचे। उन्होंने निमाड़ी संस्कृति अनुरूप विवाह में मामेरे की परम्पराएँ निभाईं। मंत्री पटेल ने कहा कि आज मामेरे के साथ जो रिश्ता जुड़ा है, वह हमेशा रहेगा। वे हमेशा लक्ष्मी के भाई की तरह साथ रहेंगे। मंत्री पटेल ने विवाह स्थल पर दूल्हे दीपक संघवी का निमाड़ी परम्परा अनुसार स्वागत कर शुभाषीश दिया। मंत्री श्री पटेल ने दुल्हन लक्ष्मी को सोने का हार, अँगूठी, झुमके, मंगलसूत्र के साथ पायल…
User Rating: 4.46 ( 6 votes)