Review Overview
ग्वालियर फोर्ट पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के निरीक्षण के एक दिन बाद ही नगर निगम के अफसर सफाई कर्मचारियों को लेकर सफाई अभियान चलाने पहुंच गए। एक दिन पहले ही केन्द्रीय मंत्री ने किले पर गंदगी देख अफसरों को कड़ी फटकार लगाई थी। पर्यटन मंत्री का कहना था कि एक झाडू ला दो मैं ही लगा देता हूं। इससे ग्वालियर की काफी बेइज्जती हुई है। बुधवार को इसी सिलसिले नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल खुद अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर विशेष सफाई अभियान चलाया है।
मंगलवार को केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी एक दिन के प्रवास पर ग्वालियर आए थे। आने के साथ ही वह ग्वालियर फोर्ट घूमने पहुंचे थे। यहां जब मानसिंह महल में वह घूम रहे थे तो सीढ़ियों पर गंदगी देख आसपास के इलाके में भी धूल और कचरा देख काफी नाराज हुए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि एक झाडू ल दो मैं ही लगा देता हूं। यहां तक की पर्यटन विभाग के अपसरों से जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए भी कहा था। यह मुद्दा शाम तक सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। जिसके बाद निगम के अफसरों ने किले पर सफाई अभियान चलाया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की फटकार के बाद नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा बुधवार से ही किले के ऊपर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया तथा झाड़ू लगाकर कचरे के ढेर साफ किए गए। साथ किले पर घूमने आने वाले सैलानियों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई। स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने किले पर निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
किले पर निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त कन्याल ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि किले पर सफाई व्यवस्था के लिए विभाग अपनी व्यवस्था करें तथा समय-समय पर सहयोग के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा अभियान चलाकर किले की सफाई व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इसके साथ ही निगमायुक्त कन्याल ने किले पर घूमने आने वाले नागरिकों से भी चर्चा की और साफ सफाई व स्वच्छता को लेकर सहभागिता करने की अपील की। निगमायुक्त कन्याल ने कहा कि प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर शहर और ग्वालियर के ऐतिहासिक स्थलों की साफ सफाई व्यवस्था के प्रति बहुत ही गंभीर हैं। निरंतर शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा प्रभारी मंत्री करते रहे हैं। प्रभारी मंत्री सिलावट के निर्देशन में शहर में नगर निगम ग्वालियर द्वारा और सक्रियता के साथ स्वच्छ ग्वालियर मिशन चलाया जा रहा है जिसमें आम नागरिकों की सहभागिता भी हो रही है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर, अधीक्षण यंत्री जे एन पारा, सीसीओ सुशील कटारे क्लस्टर ऑफिसर एपीएस जादौन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं निगम अमला मौजूद रहा।