Review Overview
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मंगलवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे। दोपहर में वे शहर का ऐतिहासिक किला देखने पहुंचे। इसी दौरान मानसिंह महल में गंदगी दिखने पर वे बुरी तरह भड़क गए। इस बात को लेकर उन्होंने विभाग के अफसरों को जमकर फटकारा, साथ ही ये तक कह दिया कि क्या मैं झाड़ू लगाने आऊं।
ग्वालियर फोर्ट पहुंचने के बाद जी किशन रेड्डी ने मानसिंह महल देखा। यहां जब वे दुर्ग की दीवार देखने जा रहे थे तो सीढ़ियों पर गंदगी देख भड़क गए। इसके बाद पर्यटन विभाग के अफसरों को बुलाया और गंदगी दिखाई गई। रेड्डी का कहना था कि मंत्री आने पर यह हालात हैं तो आम दिनों में क्या हालात होते होंगे। उन्होंने विभाग के अफसर से पूछा कितना स्टाफ है यहां? अफसर ने बताया कि यहां 40 कर्मचारी हैं। इस पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा- झाड़ू लेकर आओ, मैं मारता हूं। मालूम नहीं है क्या कि मैं आ रहा हूं। इस दौरान पर्यटन विभाग के अफसर बार-बार सॉरी कहते हुए नजर आए।
किले की खूबसूरती देख की तारीफ
गंदगी पर फटकार लगाने के बाद केन्द्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी ने मानसिंह महल घूमा और उसकी खूबसूरती की दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह किला देश, पर्यटन और सुंदरता और उसकी बनावट के लिहाज से ऐतिहासिक है। इसलिए यहां पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यहां घूमने के दौरान ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के अलावा कई अन्य नेता भी उनके साथ थे।