टीचर की गंदी करतूत, छात्रा का नहाते हुए VIDEO बनाया
ग्वालियर में एक टीचर ने छात्रा का नहाते हुए का VIDEO बनाया और छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने लगा। परेशान छात्रा ने जब यह बात मां को बताई तो वह उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची। ग्वालियर के सिरोल स्थित शिवनगर निवासी 15 वर्षीय छात्रा काजल (बदला हुआ नाम) ने शिकायत की है कि कुछ माह से उसे पढ़ाने के लिए अरविन्द नामक टीचर घर आता था। एक दिन शिक्षक के पढ़ा कर चले जाने के बाद छात्रा नहाने चली गई थी। कुछ देर बाद शिक्षक वापस आया और खिड़की से उसका VIDEO बना लिया। छात्रा की शिक्षक पर नज़र पड़ी तो…
User Rating: 2 ( 1 votes)

ग्वालियर में एक टीचर ने छात्रा का नहाते हुए का VIDEO बनाया और छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने लगा। परेशान छात्रा ने जब यह बात मां को बताई तो वह उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची। ग्वालियर के सिरोल स्थित शिवनगर निवासी 15 वर्षीय छात्रा काजल (बदला हुआ नाम) ने शिकायत की है कि कुछ माह से उसे पढ़ाने के लिए अरविन्द नामक टीचर घर आता था। एक दिन शिक्षक के पढ़ा कर चले जाने के बाद छात्रा नहाने चली गई थी। कुछ देर बाद शिक्षक वापस आया और खिड़की से उसका VIDEO बना लिया। छात्रा की शिक्षक पर नज़र पड़ी तो उसने इसका विरोध किया । इस पर शिक्षक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उससे छेड़छाड़ की। कई दिनों से आरोपी उसे ब्लैकमेल कर छेड़छाड़ कर रहा था। जब छात्रा ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गई तो उसने अपनी मां को सारी बात बताई। मामले का पता चलते ही मां छात्रा को लेकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी और आरोापी को दबोच लिया।
टीचर की गंदी करतूत, छात्रा का नहाते हुए VIDEO बनाया
ग्वालियर में एक टीचर ने छात्रा का नहाते हुए का VIDEO बनाया और छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने लगा। परेशान छात्रा ने जब यह बात मां को बताई तो वह उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची। ग्वालियर के सिरोल स्थित शिवनगर निवासी 15 वर्षीय छात्रा काजल (बदला हुआ नाम) ने शिकायत की है कि कुछ माह से उसे पढ़ाने के लिए अरविन्द नामक टीचर घर आता था। एक दिन शिक्षक के पढ़ा कर चले जाने के बाद छात्रा नहाने चली गई थी। कुछ देर बाद शिक्षक वापस आया और खिड़की से उसका VIDEO बना लिया। छात्रा की शिक्षक पर नज़र पड़ी तो…
User Rating: 2 ( 1 votes)