Home / ग्वालियर / बैंक लॉकर से गायब हुए गहनों को वापिस दिलाने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

बैंक लॉकर से गायब हुए गहनों को वापिस दिलाने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने  बैक लॉकर में रखे गये कीमती सामान को गायब कर अमानत में ख्यानत किऐ जाकर नुकसान पंहुचाऐ जाने के दोषीयो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु शिकायत पत्र झांसी रोड थाना प्रभारी को दिया है जिसमे उन्होंने बताया है कि उनका एवं उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला के नाम से एक लॉकर भारतीय स्टेट बैक शाखा गॉधी रोड में है जो कि वर्तमान में चेतकपुरी में स्थित है जिसका लॉकर नम्बर 119 है ।  उक्त लॉकर उनके द्वारा दिनांक 26.02.2020 को उपयोग किया गया था तब लॉकर में  क्रीमती पुस्तेनी गहने, आभूषण व पुराने एन्टीक ज्वैलरी भी थी…

Review Overview

User Rating: 4.51 ( 14 votes)

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने  बैक लॉकर में रखे गये कीमती सामान को गायब कर अमानत में ख्यानत किऐ जाकर नुकसान पंहुचाऐ जाने के दोषीयो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु शिकायत पत्र झांसी रोड थाना प्रभारी को दिया है जिसमे उन्होंने बताया है कि उनका एवं उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला के नाम से एक लॉकर भारतीय स्टेट बैक शाखा गॉधी रोड में है जो कि वर्तमान में चेतकपुरी में स्थित है जिसका लॉकर नम्बर 119 है ।  उक्त लॉकर उनके द्वारा दिनांक 26.02.2020 को उपयोग किया गया था तब लॉकर में  क्रीमती पुस्तेनी गहने, आभूषण व पुराने एन्टीक ज्वैलरी भी थी जिनका मूल्य 01 करोड़ रुपये से अधिक का होगा।

दिनांक 26.02.2020 के बाद लॉकर नम्बर 119 उनके द्वारा 25.06.2021 को उपयोग किया गया तब उन्होंने देखा कि  लॉकर पूर्णतः खाली था इसकी सूचना   तत्काल बैक मेनेजर महेश्वरी को दी गई लेकिन उनके द्वारा बताया गया कि लॉकर में रखे सामान के लिऐ बैक कुछ नही कर सकता है, लिखित आवेदन देने पर वो बोले ऐसा कोई आवेदन बैक नही लेगा और ऐसा कोई नहीं मानेगा और ऐसा कह उन्हे चलता कर दिया। इसके कुछ दिनो बाद उन्हें किसी ने दैनिक भास्कर अखबार में छपी खबर दिखाई जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, मोदी नगर, झारखण्ड में बैक लॉकर से इसी प्रकार गहने चुराए जाने की घटना की खबर छपी थी जिसकी पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि बैककर्मी ही घटना में शामिल थे। उक्त खबर को जानने के बाद उन्होंने परिवार के साथ भारतीय स्टेट बैंक शाखा गाँधी रोड जो वर्तमान में चेतकपुरी में है के द्वारा बैक लॉकर नम्बर 119 में रखी कीमती अमानत में ख्यानंत किऐ जाने के दोषीयों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एंव कीमती पुस्तेनी गहने, आभूषण व पुराने एन्टीक ज्वैलरी वापस दिलाऐ जाने हेतु आवेदन दिनांक 12.10.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद बालेंदु शुक्ला ने बीते दिनों यह घटना आर टी आई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को बताई तो आशीष ने बताया आप सबंधित थाना में आवेदन दे तभी तो घटना में एफआईआर दर्ज होगी और बिना एफआईआर के पुलिस ऐसे गम्भीर मामले में कैसे आपकी मदद करेगी और कैसे जॉच करेगी तत्पश्चात थाने में आवेदन जमा किया।

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने  बैक लॉकर में रखे गये कीमती सामान को गायब कर अमानत में ख्यानत किऐ जाकर नुकसान पंहुचाऐ जाने के दोषीयो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु शिकायत पत्र झांसी रोड थाना प्रभारी को दिया है जिसमे उन्होंने बताया है कि उनका एवं उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला के नाम से एक लॉकर भारतीय स्टेट बैक शाखा गॉधी रोड में है जो कि वर्तमान में चेतकपुरी में स्थित है जिसका लॉकर नम्बर 119 है ।  उक्त लॉकर उनके द्वारा दिनांक 26.02.2020 को उपयोग किया गया था तब लॉकर में  क्रीमती पुस्तेनी गहने, आभूषण व पुराने एन्टीक ज्वैलरी भी थी…

Review Overview

User Rating: 4.51 ( 14 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...