Home / राजनीतिक / राजनीति के अखाड़े के आदतन अपराधी है दिग्विजय: नरोत्तम

राजनीति के अखाड़े के आदतन अपराधी है दिग्विजय: नरोत्तम

भोपाल। कांग्रेस और उसके नेताओं को देश की कानून व्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है। इसीलिए वे चुनावी समय में जनता के बीच जाने की बजाय एक ऐसे मुद्दे को लेकर अदालत जा रहे हैं, जिसे पहले ही देश की सबसे बड़ी अदालत खारिज कर चुकी है। यह बात शनिवार को प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली और अन्य शहरों से आकर प्रदेश में राजनीति करने वाले कांग्रेस के प्रवासी नेता अपनी कुंठा निकालने के लिए अदालत का इस्तेमाल कर रहे हैं। लगातार हरकतें…

Review Overview

User Rating: 3.6 ( 3 votes)

भोपाल। कांग्रेस और उसके नेताओं को देश की कानून व्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है। इसीलिए वे चुनावी समय में जनता के बीच जाने की बजाय एक ऐसे मुद्दे को लेकर अदालत जा रहे हैं, जिसे पहले ही देश की सबसे बड़ी अदालत खारिज कर चुकी है। यह बात शनिवार को प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली और अन्य शहरों से आकर प्रदेश में राजनीति करने वाले कांग्रेस के प्रवासी नेता अपनी कुंठा निकालने के लिए अदालत का इस्तेमाल कर रहे हैं। लगातार हरकतें करने पर उतारू श्री दिग्विजय सिंह राजनीति के अखाड़े के आदतन अपराधी है।

हर एजेंसी कर चुकी व्यापमं की जांच, किसी पर भरोसा नहीं
मंत्री डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जैसे ही व्यापमं का मामला प्रकाश में आया, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी ने इस पर कार्रवाई करते हुए इसकी जांच पुलिस को सौंपी। कांग्रेस ने पुलिस की जांच पर असंतोष जताया, तो इस मामले की जांच के लिए एसटीएफ का गठन किया गया। कांग्रेस को इस पर भी भरोसा नहीं हुआ, तो हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी ने इस मामले की जांच की। उस पर भी भरोसा नहीं हुआ, तो कांग्रेस के नेता सुप्रीम कोर्ट चले गए। यहां सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हॉर्ड डिस्क में कोई टेम्परिंग नहीं की गई। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गए और सभी जगह उन्होंने मुंह की खायी। उन्हें न हाईकोर्ट पर भरोसा है और न सुप्रीम कोर्ट पर, इसीलिए वे इस मामले को फिर से स्पेशल कोर्ट में लेकर आए हैं।

जनता की अदालत सबसे बड़ी, उसके बीच क्यों नहीं जाते
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि लोकतंत्र में जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है, कांग्रेस के नेता इस मामले में जनता के बीच क्यों नहीं जाते। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस मामले को कांग्रेस द्वारा भारी तूल दिए जाने के बावजूद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के पक्ष में निर्णय देकर कांग्रेस को उसकी करतूतों पर आइना दिखा चुकी है, लेकिन कांग्रेस उस जनादेश का सम्मान भी नहीं करना चाहती। डॉ. मिश्रा ने कहा कि चुनाव का समय है और हर राजनीतिक दल तथा नेता जनता के बीच जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी स्वयं पूरे प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसे समय में भी जनता के बीच जाने की बजाय अदालत जा रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री जी पर एक कांग्रेस नेता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाए गए आरोप को जस्टिस सीकरी की बैंच इस टिप्पणी के साथ खारिज कर चुकी है कि कोर्ट को राजनीति का मैदान न बनाएं, राजनीति करना है तो मैदान में जाए। लेकिन लगता है कांग्रेस के नेताओं पर उस टिप्पणी का भी कोई असर नहीं हुआ है। इसीलिए वे अदालत को लगतार राजनीति का जरिया बना रहे हैं।

राजनीति में बहिष्कार के शिकार हैं दिग्विजय सिंह
मंत्री डॉ.मिश्रा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह राजनीति के अखाड़े के आदतन अपराधी है, जिन पर अदालत के फैसलों और फटकार का भी कोई असर नहीं होता। उन्होंने कहा कि राजनीति में बहिष्कार के शिकार दिग्विजय सिंह अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए नए नए हथकंडे आजमा रहे हैं और नित नए झूठ का सहारा ले रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मान. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही व्यापमं मामले की सीबीआई से जांच कराई गई थी। इस जांच में रिपोर्ट दी गई थी कि सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप झूठ है। लेकिन न्यायपालिका का निरंतर अपमान करने के आदी दिग्विजय सिंह अब फिर से इसी मामले को लेकर स्पेशल कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का यह आचरण लोकतंत्र और उससे संबंधित संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं के सर्वथा विरूद्ध है।

भोपाल। कांग्रेस और उसके नेताओं को देश की कानून व्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है। इसीलिए वे चुनावी समय में जनता के बीच जाने की बजाय एक ऐसे मुद्दे को लेकर अदालत जा रहे हैं, जिसे पहले ही देश की सबसे बड़ी अदालत खारिज कर चुकी है। यह बात शनिवार को प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली और अन्य शहरों से आकर प्रदेश में राजनीति करने वाले कांग्रेस के प्रवासी नेता अपनी कुंठा निकालने के लिए अदालत का इस्तेमाल कर रहे हैं। लगातार हरकतें…

Review Overview

User Rating: 3.6 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

संजू का चुनावी कैंपेनः लोगों से जुड़ने मांगे नंबर, अरविंद भदौरिया पर लगाये आरोप

भाजपा से कांग्रेस में आई स्टार संजू जाटव ने अब सोशल मीडिया ...