माधव डिस्पेंसरी में वार्ड बॉय ने जेएच कैंपस की कैंटीन के मालिक पर लगाया चाय में ज़हर देने का आरोप
ग्वालियर में जीआरएमसी के माधव डिस्पेंसरी में वार्ड बॉय के रुप में पदस्थ विजय करोसिया फिलहाल जयारोग्य अस्पताल में भर्ती हैं। विजय ने अस्पताल से अपना एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । वार्ड बॉय ने आरोप लगाया है कि जेएच कैंपस कैंटीन के संचालक प्रदीप चौबे ने चाय में जहर मिलाकर उसे दिया। विजय 26 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे कैंपस की कैंटीन में चाय पीने गया था। चाय पीने के बाद उसे उल्टियाँ होने लगी और वह ज़मीन पर गिर गया। विजय को बेहोशी की हालत में आईसीयू के पॉइजन वार्ड में…
User Rating: 4.48 ( 6 votes)

ग्वालियर में जीआरएमसी के माधव डिस्पेंसरी में वार्ड बॉय के रुप में पदस्थ विजय करोसिया फिलहाल जयारोग्य अस्पताल में भर्ती हैं। विजय ने अस्पताल से अपना एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । वार्ड बॉय ने आरोप लगाया है कि जेएच कैंपस कैंटीन के संचालक प्रदीप चौबे ने चाय में जहर मिलाकर उसे दिया। विजय 26 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे कैंपस की कैंटीन में चाय पीने गया था। चाय पीने के बाद उसे उल्टियाँ होने लगी और वह ज़मीन पर गिर गया। विजय को बेहोशी की हालत में आईसीयू के पॉइजन वार्ड में भर्ती कराया। रात में हालत सुधरने पर उसने यह वीडियो बनाया। विजय का यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा। अब कम्पू पुलिस विजय का लिखित बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
माधव डिस्पेंसरी में वार्ड बॉय ने जेएच कैंपस की कैंटीन के मालिक पर लगाया चाय में ज़हर देने का आरोप
ग्वालियर में जीआरएमसी के माधव डिस्पेंसरी में वार्ड बॉय के रुप में पदस्थ विजय करोसिया फिलहाल जयारोग्य अस्पताल में भर्ती हैं। विजय ने अस्पताल से अपना एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । वार्ड बॉय ने आरोप लगाया है कि जेएच कैंपस कैंटीन के संचालक प्रदीप चौबे ने चाय में जहर मिलाकर उसे दिया। विजय 26 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे कैंपस की कैंटीन में चाय पीने गया था। चाय पीने के बाद उसे उल्टियाँ होने लगी और वह ज़मीन पर गिर गया। विजय को बेहोशी की हालत में आईसीयू के पॉइजन वार्ड में…
User Rating: 4.48 ( 6 votes)