Home / अपराध / ग्वालियर में दोगुने ब्याज का झांसा देकर दो लोगों ने वकील से की ठगी

ग्वालियर में दोगुने ब्याज का झांसा देकर दो लोगों ने वकील से की ठगी

ग्वालियर में अपराध कम होने की जगह लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज़ चोरी, क़त्ल, छेड़छाड़, ठगी और बलात्कार जैसे अपराधों का कोई न कोई मामला आ ही जाता है। बीते दिन ठगी का एक और मामला सामने आया। यह मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है। मुरार के संकट मोचन नगर निवासी अवधेश सिंह तोमर पेशे से वकील हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव से हुई। लगातार मुलाकात होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद नितिन ने अवधेश को अपने बहनोई की सोशल ट्रेड नामक कंपनी…

Review Overview

User Rating: 4.35 ( 3 votes)

ग्वालियर में अपराध कम होने की जगह लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज़ चोरी, क़त्ल, छेड़छाड़, ठगी और बलात्कार जैसे अपराधों का कोई न कोई मामला आ ही जाता है। बीते दिन ठगी का एक और मामला सामने आया। यह मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है।
मुरार के संकट मोचन नगर निवासी अवधेश सिंह तोमर पेशे से वकील हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव से हुई। लगातार मुलाकात होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद नितिन ने अवधेश को अपने बहनोई की सोशल ट्रेड नामक कंपनी के बारे में बताया। उसने अवधेश से कहा कि कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल है और अगर वह इस कंपनी में निवेश करेगा तो उसे दोगुना मुनाफा होगा। ठगों द्वारा दिए गए लालच में आकर अवधेश ने कंपनी में 57 हजार 500 रुपए निवेश कर दिए।
कुछ समय पहले अवधेश को जानकारी मिली कि कंपनी का डायरेक्टर अनुभव मित्तल को करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप के चलते लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मिलते ही अवधेश नितिन के पास पहुंचा और उस से अपने रूपये वापस मांगे। नितिन ने उसे अपने जीजा का नंबर देकर उनसे बात करने की बात कही और कुछ दिनों बाद नितिन बैंक की नौकरी छोड़ कर चला गया। नितिन के जीजा ने भी अवधेश को आश्वासन दिया कि उसके रूपये उसे जल्द वापस मिलेंगे। लेकिन जब अवधेश ने बहनोई पर रूपये वापस देने का दबाव बनाया तो बहनोई उसे धमकाने लगा।
इसके बाद अवधेश ने मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी थाना में कर दी। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल व नितिन श्रीवास्वत पर मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर में अपराध कम होने की जगह लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज़ चोरी, क़त्ल, छेड़छाड़, ठगी और बलात्कार जैसे अपराधों का कोई न कोई मामला आ ही जाता है। बीते दिन ठगी का एक और मामला सामने आया। यह मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है। मुरार के संकट मोचन नगर निवासी अवधेश सिंह तोमर पेशे से वकील हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव से हुई। लगातार मुलाकात होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद नितिन ने अवधेश को अपने बहनोई की सोशल ट्रेड नामक कंपनी…

Review Overview

User Rating: 4.35 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कांग्रेस को झटका, जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

ग्वालियर (भास्करप्लस)। बिजौली थाने की कमान संभाल रहीं महिला आइपीएस अनु बेनीवाल ...