निदेशक और छात्रा की अश्लील बातचीत के बाद प्रायवेट कालेज का आचरण संदेह में, अभिभावक चिंतित?
ग्वालियर। ग्वालियर में पिछले दिनों कालेज निदेशक और छात्रा के बीच अश्लील बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद प्रायवेट कालेजों के आचरण पर संदेह गहराने लगा है। आमजन में चर्चा है कि जब निदेशक इस तरह की हरकत कर रहे है तो वहां की शिक्षा गुणवत्ता और आचरण का क्या हाल होगा? यहां बता दे कि पिछले दिनों 2.42 मिनट का कालेज निदेशक और छात्रा के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमे निदेशक द्वारा छात्रा करे अपनी गर्लफ्रेण्ड बनाने के लिए दबाब बनाया जा रहा था। साथ ही गर्लफ्रेण्ड बनने के बाद उसे क्या करना होगा…
User Rating: 6.48 ( 2 votes)

ग्वालियर। ग्वालियर में पिछले दिनों कालेज निदेशक और छात्रा के बीच अश्लील बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद प्रायवेट कालेजों के आचरण पर संदेह गहराने लगा है। आमजन में चर्चा है कि जब निदेशक इस तरह की हरकत कर रहे है तो वहां की शिक्षा गुणवत्ता और आचरण का क्या हाल होगा?
यहां बता दे कि पिछले दिनों 2.42 मिनट का कालेज निदेशक और छात्रा के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमे निदेशक द्वारा छात्रा करे अपनी गर्लफ्रेण्ड बनाने के लिए दबाब बनाया जा रहा था। साथ ही गर्लफ्रेण्ड बनने के बाद उसे क्या करना होगा और उसे इसके बदले क्या फायदा मिलेगा यह भी बताया गया था। छात्रा को हास्टल में किसी भी समस्या के लिए उसे मैसेज करने के लिए बोला गया। छात्रा आडियो में कालेज निदेशक के आफर पर विचार कर दो-तीन दिन में जवाब देने की बात बोल रही थी। इस आडियो के वायरल होने के बाद कालेजों के निदेशकों व प्रोफेसरों के आचरण को लेकर अभिभावक चिंता में है। अभिभावकों को चिंता है कि क्या उनकी बेटी प्रायवेट कालेज में सुरक्षित रहेगी? ए
निदेशक और छात्रा की अश्लील बातचीत के बाद प्रायवेट कालेज का आचरण संदेह में, अभिभावक चिंतित?
ग्वालियर। ग्वालियर में पिछले दिनों कालेज निदेशक और छात्रा के बीच अश्लील बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद प्रायवेट कालेजों के आचरण पर संदेह गहराने लगा है। आमजन में चर्चा है कि जब निदेशक इस तरह की हरकत कर रहे है तो वहां की शिक्षा गुणवत्ता और आचरण का क्या हाल होगा? यहां बता दे कि पिछले दिनों 2.42 मिनट का कालेज निदेशक और छात्रा के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमे निदेशक द्वारा छात्रा करे अपनी गर्लफ्रेण्ड बनाने के लिए दबाब बनाया जा रहा था। साथ ही गर्लफ्रेण्ड बनने के बाद उसे क्या करना होगा…
User Rating: 6.48 ( 2 votes)