Review Overview
ग्वालियर में 6 महीने पहले हुए एक सुसाइड के मामले में पुलिस ने युवक की गर्लफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक की मोबाइल से खुलासा हुआ है कि उसे उसकी ही गर्लफ्रेंड रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। उसने अपने मोबाइल से मैसेज कर कई बार उसे समझाया था कि वह उसे परेशान न करे, नहीं तो वह अपनी जान दे देगा। यही मैसेज उसके मोबाइल से पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी के युवती के खिलाफ खुदकुशी के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर लिया है।
विश्वविद्यालय स्थित सिंधिया नगर निवासी 30 वर्षीय अरुण पुत्र चिम्मन लाल बकना ने जुलाई 2021 में अपने ही घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना से कुछ देर पहले तक वह ठीक लग रहा था पर अचानक ऐसा कुछ हुआ कि वह किसी से फोन पर बात करते हुए कमरे में गया और फांसी लगा ली। पुलिस ने घटना स्थल से शव को निगरानी में लेकर साक्ष्य भी उठाए थे। पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी निगरानी में लिया था। मामले की जांच चल रही थी तभी पुलिस को पता लगा कि मृतक का पास ही रहने वाली एक लड़की काजल (बदला हुआ नाम) से गहरी दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय से दोनों में बन नहीं रही थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने जब मृतक का मोबाइल खंगाला और पड़ताल की तो उसमें कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले, जिनसे पता चला कि काफी समय से नीलम अरूण को ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी। इतना ही नहीं उसके साथ उसके परिवार को भी फंसाने की धमकी देती थी। अरुण ने कई बार उसे जान देने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं मानी और इससे तंग आकर ही उसने फांसी लगाकर जान दी थी। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि युवक को खुदकुशी के लिए विवश करने वाली युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवती की तलाश की जा रही है।