पंचायत चुनाव के लिए आई 10 लाख की शराब पुलिस ने की जब्त
मुरैना जिले के सिंहौनियां थाना क्षेत्र के लीडियापुरा गांव से पुलिस ने 10 लाख रूपए की शराब जब्त की है। यूपी बार्डर पर बसे इस गांव के एक घर में पीछे की तरफ यह शराब रखी हुई थी। पुलिस को जब भारी मात्रा में शराब रखी होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने उस घर पर छापा मारा और गोवा व्हिस्की शराब की 170 पेटियां जब्त करली। पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान धनीराम गुर्जर, कल्ली तथा बबलू गुर्जर के नाम से हुई है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला…
User Rating: Be the first one !

मुरैना जिले के सिंहौनियां थाना क्षेत्र के लीडियापुरा गांव से पुलिस ने 10 लाख रूपए की शराब जब्त की है। यूपी बार्डर पर बसे इस गांव के एक घर में पीछे की तरफ यह शराब रखी हुई थी। पुलिस को जब भारी मात्रा में शराब रखी होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने उस घर पर छापा मारा और गोवा व्हिस्की शराब की 170 पेटियां जब्त करली। पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान धनीराम गुर्जर, कल्ली तथा बबलू गुर्जर के नाम से हुई है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला की यह शराब पंचायत चुनाव के लिए लाइ गई थी। लेकिन चुनाव निरस्त होने पर वह शराब वहीँ रखी रह गई
पंचायत चुनाव के लिए आई 10 लाख की शराब पुलिस ने की जब्त
मुरैना जिले के सिंहौनियां थाना क्षेत्र के लीडियापुरा गांव से पुलिस ने 10 लाख रूपए की शराब जब्त की है। यूपी बार्डर पर बसे इस गांव के एक घर में पीछे की तरफ यह शराब रखी हुई थी। पुलिस को जब भारी मात्रा में शराब रखी होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने उस घर पर छापा मारा और गोवा व्हिस्की शराब की 170 पेटियां जब्त करली। पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान धनीराम गुर्जर, कल्ली तथा बबलू गुर्जर के नाम से हुई है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला…
User Rating: Be the first one !