Review Overview
गुड़ी गुड़ा का नाका स्थित “जनरल उल्फत सिंह क्षत्रिय मुक्तिधाम” में आयोजित सौन्दर्यीकरण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि मुक्तिधाम में सौन्दर्यीकरण का कार्य करना पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। विधायक पाठक ने जनरल उल्फत सिंह क्षत्रिय मुक्तिधाम में अपनी विधायक निधि से लगभग बीस लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का भूमि पूजन उपस्थित बुजुर्गों से संपन्न करवाया।
ग्वालियर दक्षिण के युवा विधायक प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा निरंतर प्रयासरत रहते हैं चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की अन्य कोई समस्या का विषय हो विधायक पाठक हमेशा समस्याओं के समाधान के लिए एवं संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर, जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। विधायक पाठक का मानना है कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने का विकास होना चाहिए। इसी कड़ी में जनरल उल्फत सिंह क्षत्रिय मुक्तिधाम में सौन्दर्यीकरण कार्य का पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए आरसीसी शेड एवं नवीन पार्क निर्माण करने के साथ-साथ मुक्तिधाम में अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य का किया जाएगा। इस कार्य के हो जाने से यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को सुविधा होगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक पाठक ने उपस्थित बुजुर्गों का माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर डॉक्टर केपीएस चौहान, अतर सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह भदोरिया, अमर सिंह चौहान, मुन्नासिंह सिकरवार, कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष इब्राहिम पठान, अकील खान, डॉक्टर केसी गौतम, मंगल यादव, रफीक खान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.