Home / अपराध / ग्वालियर स्टेशन से पकड़ा 665 किलो मावा

ग्वालियर स्टेशन से पकड़ा 665 किलो मावा

ग्वालियर के स्टेशन से फूड विभाग ने 665 किलो मीठा मावा पकड़ा है। यह मावा भिंड के अटेर में तैयार हुआ है और ग्वालियर स्टेशन से इसे नासिक महाराष्ट्र भेजा जाना था। पर समय रहते फूड विभाग को सूचना मिली। पार्सल ऑफिस पहुंचकर मावा को जब्त किया है। 19 कट्टों में यह माल भरा गया था। फूड विभाग की टीम को देखकर एक युवक बिल्टी के पर्चे वहीं फेंककर भाग गया है। फूड विभाग ने मावा जब्त कर कलेक्टोरेट अपने ऑफिस पहुंचा दिया है। अफसरों का स्पष्ट कहना है कि मावा में कमी होगी इसलिए उसके साथ जो युवक था…

Review Overview

User Rating: 3.96 ( 4 votes)


ग्वालियर के स्टेशन से फूड विभाग ने 665 किलो मीठा मावा पकड़ा है। यह मावा भिंड के अटेर में तैयार हुआ है और ग्वालियर स्टेशन से इसे नासिक महाराष्ट्र भेजा जाना था। पर समय रहते फूड विभाग को सूचना मिली। पार्सल ऑफिस पहुंचकर मावा को जब्त किया है। 19 कट्टों में यह माल भरा गया था। फूड विभाग की टीम को देखकर एक युवक बिल्टी के पर्चे वहीं फेंककर भाग गया है। फूड विभाग ने मावा जब्त कर कलेक्टोरेट अपने ऑफिस पहुंचा दिया है। अफसरों का स्पष्ट कहना है कि मावा में कमी होगी इसलिए उसके साथ जो युवक था वह भाग गया। 24 घंटे में मावा को कोई दावेदार नहीं आता है तो उसे नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में नकली मावा, पनीर का कारोबार चरम पर है। चंबल के भिंड-मुरैना में सबसे ज्यादा नकली मावा तैयार किया जाता है और देश के कई राज्यों में यहां से सप्लाई होता है। अभी कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन से 4 लाख रुपए का नकली मावा पकड़ा था। उसके बाद फूड विभाग ने पार्सल सर्विस के अफसरों को अलर्ट किया था कि किसी भी हाल में यहां से मावा बाहर नहीं भेजा जाना चाहिए। पहले उसकी जांच की जाए। इसलिए मावा का पार्सल आते ही फूड विभाग को सूचना दी जाए। इसी कड़ी में शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन पर भिंड के अटेर से तैयार होकर 19 कट्‌टे मंे 665 किलो मावा नासिक महाराष्ट्र के लिए जाने के लिए आया था। सूचना मिलते ही डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया फूड विभाग के दस्ते के साथ स्टेशन पहुंचे। जब वह पार्सल ऑफिस पहुंचे तो मावा के साथ खड़ा एक युवक टीम को देखते हुए भाग गया। भागते समय बिल्टी के पर्चे वहीं छोड़ गया। फूड विभाग ने 665 किलो मावा को जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

ग्वालियर के स्टेशन से फूड विभाग ने 665 किलो मीठा मावा पकड़ा है। यह मावा भिंड के अटेर में तैयार हुआ है और ग्वालियर स्टेशन से इसे नासिक महाराष्ट्र भेजा जाना था। पर समय रहते फूड विभाग को सूचना मिली। पार्सल ऑफिस पहुंचकर मावा को जब्त किया है। 19 कट्टों में यह माल भरा गया था। फूड विभाग की टीम को देखकर एक युवक बिल्टी के पर्चे वहीं फेंककर भाग गया है। फूड विभाग ने मावा जब्त कर कलेक्टोरेट अपने ऑफिस पहुंचा दिया है। अफसरों का स्पष्ट कहना है कि मावा में कमी होगी इसलिए उसके साथ जो युवक था…

Review Overview

User Rating: 3.96 ( 4 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कांग्रेस को झटका, जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

ग्वालियर (भास्करप्लस)। बिजौली थाने की कमान संभाल रहीं महिला आइपीएस अनु बेनीवाल ...