Home / ग्वालियर / पवैया बोले- राजनीतिज्ञ के रूप में तपस्वी है मोदी जी

पवैया बोले- राजनीतिज्ञ के रूप में तपस्वी है मोदी जी

ग्वालियर l आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जन्मदिन के अवसर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ने  मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को दर्शाने के लिए महावीर भवन कम्पू में आयोजित प्रर्दशनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मुख्य अतिथि के रूप में  संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी राजनीतिज्ञ के रूप में एक तपस्वी है । जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश कल्याण में लगा दिया, देश के आज एक अरब लोगो मे हर्ष है । और देश के समस्त नागरिक उनके लंबी आयु की कामना कर रहे है । यह प्रदर्शनी…

Review Overview

User Rating: 3.1 ( 1 votes)

ग्वालियर l आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जन्मदिन के अवसर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ने  मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को दर्शाने के लिए महावीर भवन कम्पू में आयोजित प्रर्दशनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मुख्य अतिथि के रूप में  संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी राजनीतिज्ञ के रूप में एक तपस्वी है । जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश कल्याण में लगा दिया, देश के आज एक अरब लोगो मे हर्ष है । और देश के समस्त नागरिक उनके लंबी आयु की कामना कर रहे है । यह प्रदर्शनी मोदी जी के 20 वर्षों के जीवन पर आधारित है । यह उन कार्यो की प्रदशनी है जिसको हर एक नागरिक को देखना चाइए । उन्होंने कहा कि मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि एक चाय की दुकान से देश के प्रधानमंत्री तक कि यात्रा उन्होंने कैसे की, मोदी जी एक अद्भुत राजनेता है, असंभव को संभव करने वाले राजनेता है l यह प्रदशनी उनकी केवल सफलता ही नही अपितु उनके जीवन की सार्थकता दिखाती है l मोदी जी आने वाले समय में राजनीतिज्ञ शास्त्र के स्थायी अध्याय बनने वाले है l उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि साबरमती आश्रम से गांधी जी का संदेश 3 दिन में देश के कोने में पहुचता था वही कोरोना काल मे मोदी जी के व्यक्तित्व का प्रभाव समूचे देश में देखने को मिला l उनकी एक अपील पर तत्काल देशवासियों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया । यह बात उनके व्यक्तित्व और उनकी स्वीकारिता को दर्शाती है ।
उन्होंने कहा कि टाइम्स मैगज़ीन ने मोदी जी को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय लोगों की सूची में शामिल किया यह भारत देश के हर नागरिक के लिए बड़े ही गर्व का विषय है । इस प्रदशनी में लगाए मोदीजी के जीवन पर आधारित 99 चित्रो में से प्रत्येक चित्र में मोदी जी जीवन मे त्याग और तप सेवा और समर्पण को दर्शाती है । उन्होंने कहा कि मोदी जी एक दूरदर्शी नेता है जिनके विषय मे शब्दकोश में शब्द कम पड जाएंगे ।  इस अवसर पर ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी भारत के नही अपितु पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा चुके है, यही कारण है कि अमेरिका की संसद  को संबोधित करने को बुलाया था l मोदी जी की बदौलत आज भारत का मान पूरे समूचे विश्व में बढा है l  कार्यक्रम में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, चेंबर आफ कॉमर्स ग्वालियर अध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, रामबरन गुर्जर, आदि ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए उनके द्वारा किये गये जनहितैषी कार्यो की प्रशंसा की गई l
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के पितृ पुरुष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय तथा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के तत्पश्यात प्रदर्शनी उद्धघाटन किया गया l  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शेखावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, धीरज बंसल,
रामवरण सिह गुर्जर,युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान, चित्र प्रदशनी के प्रभारी राजू सेगर, सह प्रभारी दीपक अग्रवाल, सुघर सिह पवैया, सतीश बोहरे, मनोज तोमर, बिरजू शिवहरे, विनोद अष्टैया, प्रतीक तिवारी, यशराज तोमर, सुमित शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
 
महिला मोर्चे ने खेड़ापति मंदिर पर किया सुंदरकांड 
भारतीय जनता महिला मोर्चे के द्वारा आज देश के प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मैं खेडापति हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ किया और प्रधानमंत्री जी के लंबी उम्र की कामना की । इस कार्यक्रम के अवसर पर महिला मोर्चे की प्रदेश मंत्री अपर्णा पाटिल , खुशबू गुप्ता , मंजू सिकरवार , पद्म शर्मा, कैलासी शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
ग्वालियर l आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जन्मदिन के अवसर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ने  मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को दर्शाने के लिए महावीर भवन कम्पू में आयोजित प्रर्दशनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मुख्य अतिथि के रूप में  संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी राजनीतिज्ञ के रूप में एक तपस्वी है । जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश कल्याण में लगा दिया, देश के आज एक अरब लोगो मे हर्ष है । और देश के समस्त नागरिक उनके लंबी आयु की कामना कर रहे है । यह प्रदर्शनी…

Review Overview

User Rating: 3.1 ( 1 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...