Home / ग्वालियर / जयारोग्य अस्पताल की अमानवीयता का वीडियो वायरल; डॉक्टर्स पार्किंग में 3 दिन तक तड़पता रहा बुजुर्ग, घाव में कीड़े लगे

जयारोग्य अस्पताल की अमानवीयता का वीडियो वायरल; डॉक्टर्स पार्किंग में 3 दिन तक तड़पता रहा बुजुर्ग, घाव में कीड़े लगे

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल अमानवीयता से भरी तस्वीर सामने आई है. हॉस्पिटल परिसर में बनी डॉक्टर्स पार्किंग में एक बुजुर्ग पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि वह भिखारी है. लिहाजा इलाज कराने के पैसे तो उसके पास होंगे नहीं. शायद यही वजह है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ने 3 दिन से पार्किंग में ही दर्द से कराह रहे इस बुजुर्ग की तरफ देखने की जरूरत तक नहीं समझी. बुजुर्ग के कंधे पर एक घाव है जिसमें कीड़े पड़ गए हैं. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.…

Review Overview

User Rating: 5.9 ( 4 votes)


ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल अमानवीयता से भरी तस्वीर सामने आई है. हॉस्पिटल परिसर में बनी डॉक्टर्स पार्किंग में एक बुजुर्ग पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि वह भिखारी है. लिहाजा इलाज कराने के पैसे तो उसके पास होंगे नहीं. शायद यही वजह है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ने 3 दिन से पार्किंग में ही दर्द से कराह रहे इस बुजुर्ग की तरफ देखने की जरूरत तक नहीं समझी. बुजुर्ग के कंधे पर एक घाव है जिसमें कीड़े पड़ गए हैं. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
हॉस्पिटल की डॉक्टर्स पार्किंग में यह बुजुर्ग भिखारी 3 दिन से पड़ा हुआ है. दर्द से कराह रहा है अब घाव काफी गहरा हो चुका है और इंफेक्शन भी काफी ज्यादा है. घाव में कीड़े लग चुके हैं और मख्खियां भिनभिना रही हैं. खास बात यह है कि दर्द से कराहते इस बुजुर्ग इंसान के शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पैंट जरूर पहना दिया, लेकिन ये लोग इसका इलाज नहीं कर सकते. क्योंकि वे डॉक्टर नहीं है. जो डॉक्टर हैं जिन्हें धरती का भगवान माना जाता है उन्होंने तो बुजुर्ग की अभी तक सुध भी नहीं ली. शर्मसार करने वाली यह तस्वीर सामने आने के बाद कुछ सामाजिक कार्यकर्ता जरूर यहां पहुंचे. उन्होंने नग्न अवस्था पड़े इस बुजुर्ग को कपड़े पहनाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है, लेकिन इस शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बुजुर्ग का हाथ टूट गया था. इलाज न मिलने के चलते कंधे पर एक बड़ा घाव हो गया है. घाव में कीड़े पड़ गए हैं.
जयारोग्य अस्पताल परिसर में जहां ये बुजुर्ग पड़ा हुआ था वहां से रोज सैकड़ों लोग और डॉक्टर भी निकलते हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या किसी की भी नजर इस बुजुर्ग पर नहीं पड़ी या फिर देखकर भी अनदेखी की गई. हालांकि सामाजिक संगठनों ने बुजुर्ग को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया है. लेकिन दर्द से कराहते इस बुजुर्ग की हालत को देखकर भी दिखाई गई अमानवीयता डॉक्टरों को भी सवालों के घेरे में खड़ा करती है. इस पूरे मामले में जयारोग्य अस्पताल प्रबंधक की भी लापरवाही सामने आ रही है. अस्पताल परिसर में यह बुजुर्ग पिछले 3 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. सैकड़ों सीनियर, जूनियर डॉक्टर पार्किंग में अपने वाहन पार्क करते हैं, फिर किसी को इस मामले का पता ही नहीं चला ऐसा संभव नहीं है. मामले की जानकारी जब अस्पताल अधीक्षक आरके धाकड़ को दी गई तो उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घाव गंभीर होने के कारण इसका ऑपरेशन किया जा रहा है. अधीक्षक ने यह भी कहा है कि बुजुर्ग के परिजनों का भी पता लगाने की कोशिश करेंगे.

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल अमानवीयता से भरी तस्वीर सामने आई है. हॉस्पिटल परिसर में बनी डॉक्टर्स पार्किंग में एक बुजुर्ग पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि वह भिखारी है. लिहाजा इलाज कराने के पैसे तो उसके पास होंगे नहीं. शायद यही वजह है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ने 3 दिन से पार्किंग में ही दर्द से कराह रहे इस बुजुर्ग की तरफ देखने की जरूरत तक नहीं समझी. बुजुर्ग के कंधे पर एक घाव है जिसमें कीड़े पड़ गए हैं. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.…

Review Overview

User Rating: 5.9 ( 4 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...