Home / ग्वालियर / जम्मू में ड्रोन हमले के बाद ग्वालियर एयरबेस की बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू में ड्रोन हमले के बाद ग्वालियर एयरबेस की बढ़ाई गई सुरक्षा

ग्वालियर। जम्मू कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद अब ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने एयर फोर्स, आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और डीआरडीओ के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश थाना प्रभारियों को दे दिए हैं. वहीं एसपी ने शहर में बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया है. वायु सेना स्टेशन के आसपास गश्त करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गश्त के दौरान पूरी सतर्कता के साथ रात में भी निगरानी रखे. महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के करीब 20 किलोमीटर की परिधि में 52 वॉच टावर…

Review Overview

User Rating: 3.95 ( 3 votes)


ग्वालियर। जम्मू कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद अब ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने एयर फोर्स, आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और डीआरडीओ के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश थाना प्रभारियों को दे दिए हैं. वहीं एसपी ने शहर में बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया है. वायु सेना स्टेशन के आसपास गश्त करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गश्त के दौरान पूरी सतर्कता के साथ रात में भी निगरानी रखे. महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के करीब 20 किलोमीटर की परिधि में 52 वॉच टावर पर डिफेंस सिक्योरिटी सर्विस के ऑफिसर दिनरात निगरानी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ग्वालियर के महाराष्ट्र में एयर फोर्स का एयरवेज, मुरार इलाके में आर्मी कैंट एरिया, यूनिवर्सिटी थाना इलाके में डीआरडीओ और परिहार थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है. इसके साथ ही टेकनपुर में बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर भी है. सेना के लिहाज से देखें तो ग्वालियर बहुत महत्वपूर्ण स्थान है ऐसे में जरुरी हो जाता है कि इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए. जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट में दो बम धमाके हुए थे. इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए थे. घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की थी. वहीं घटना की जांच के लिए वायुसेना, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सहित विभिन्न एजेंसियों की जांच टीम भी हवाई प्रतिष्ठान पहुंच गयी है. प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि ड्रोन से विस्फोट किया गया था.

ग्वालियर। जम्मू कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद अब ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने एयर फोर्स, आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और डीआरडीओ के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश थाना प्रभारियों को दे दिए हैं. वहीं एसपी ने शहर में बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया है. वायु सेना स्टेशन के आसपास गश्त करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गश्त के दौरान पूरी सतर्कता के साथ रात में भी निगरानी रखे. महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के करीब 20 किलोमीटर की परिधि में 52 वॉच टावर…

Review Overview

User Rating: 3.95 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...