मंत्री कमल पटेल ने गरीब, दलित और आदिवासी किसानों को बांटे मुफ्त बीज
हरदा. कृषि मंत्री कमल पटेल अपने गृह नगर हरदा के दौरे पर है। अपनी अनोखी पहल और कामों से पहचाने जाने वाले कृषि मंत्री ने इस बार गरीब, दलित और आदिवासी किसानों को मुफ्त बीज बांटकर उदाहरण पेश किया है।उनसे जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य मक्के के 10 हजार पैकेट एवं मिर्च के 20 हजार पैकेट बांटने का है। मक्के के बीज के एक पैकेट 1 किलो वजन से के एक एकड़ में 4 पैकेट तथा मिर्च के बीज का एक पैकेट 10 ग्राम वजन का है, एक एकड़ में 7 पैकेट लगते…
User Rating: 2.1 ( 1 votes)

हरदा. कृषि मंत्री कमल पटेल अपने गृह नगर हरदा के दौरे पर है। अपनी अनोखी पहल और कामों से पहचाने जाने वाले कृषि मंत्री ने इस बार गरीब, दलित और आदिवासी किसानों को मुफ्त बीज बांटकर उदाहरण पेश किया है।उनसे जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य मक्के के 10 हजार पैकेट एवं मिर्च के 20 हजार पैकेट बांटने का है।
मक्के के बीज के एक पैकेट 1 किलो वजन से के एक एकड़ में 4 पैकेट तथा मिर्च के बीज का एक पैकेट 10 ग्राम वजन का है, एक एकड़ में 7 पैकेट लगते हैं। बीज उन लोगो मे वितरित किया जा रहा है जिनके पास एक एकड़ से भी कम भूमि है जिसे हम बाडी कह सकते है। इस प्रकार मक्के का यह बीज 2500 एकड़ एवं मिर्च के यह बीज लगभग 2800 एकड़ क्षेत्रफल के लिए होंगे। इस बीज वितरण से इस वर्ग के गरीब लोगों के लिए घर मे अन्न की व्यवस्था भी होगी और कुछ आय भी हो सकेगी। मिर्च के बीज का एक 10 ग्राम का पैकेट लगभग साडे ₹450 रू एवं मक्के के बीच का 1 किलो का एक पैकेट का बाजार में रेट लगभग डेढ़ ₹150 है इस प्रकार लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक के बीज वितरण करने का निर्णय कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लिया है।
मंत्री कमल पटेल ने गरीब, दलित और आदिवासी किसानों को बांटे मुफ्त बीज
हरदा. कृषि मंत्री कमल पटेल अपने गृह नगर हरदा के दौरे पर है। अपनी अनोखी पहल और कामों से पहचाने जाने वाले कृषि मंत्री ने इस बार गरीब, दलित और आदिवासी किसानों को मुफ्त बीज बांटकर उदाहरण पेश किया है।उनसे जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य मक्के के 10 हजार पैकेट एवं मिर्च के 20 हजार पैकेट बांटने का है। मक्के के बीज के एक पैकेट 1 किलो वजन से के एक एकड़ में 4 पैकेट तथा मिर्च के बीज का एक पैकेट 10 ग्राम वजन का है, एक एकड़ में 7 पैकेट लगते…
User Rating: 2.1 ( 1 votes)