Home / ग्वालियर / 23 साल बाद दिल मिले: Jaibhan Singh Pawaiya के घर पहुंचे Jyotiraditya Scindia

23 साल बाद दिल मिले: Jaibhan Singh Pawaiya के घर पहुंचे Jyotiraditya Scindia

ग्वालियर। पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदूवादी नेता Jaibhan Singh Pawaiya के धुर विरोधी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia आज जयभान सिंह के घर पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घर पहुंच कर जयभान सिंह पवैया के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उसके बाद जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बंद कमरे में मुलाकात की. ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंधिया परिवार के धुर विरोधी माने जाने वाले जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया इतनी नजदीकी से एक दूसरे से मिले हैं. दरअसल हाल में ही पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के पिता का निधन हो…

Review Overview

User Rating: 7.13 ( 4 votes)

ग्वालियर। पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदूवादी नेता Jaibhan Singh Pawaiya के धुर विरोधी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia आज जयभान सिंह के घर पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घर पहुंच कर जयभान सिंह पवैया के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उसके बाद जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बंद कमरे में मुलाकात की. ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंधिया परिवार के धुर विरोधी माने जाने वाले जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया इतनी नजदीकी से एक दूसरे से मिले हैं.
दरअसल हाल में ही पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के पिता का निधन हो गया. उसके बाद शुक्रवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की. उसके बाद जब जयभान सिंह पवैया और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कमरे में बैठकर लगभग आधा घंटे तक चर्चा की. ग्वालियर चंबल के इतिहास में यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि राजनीतिक क्षेत्र में ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े यह दोनों दुश्मन एक दूसरे के पास बैठे नजर आए.
ज्यातिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘पवैया जी सबंधं और नया रिश्ता कायम करने की कोशिश की है. अतीत-अतीत होता है, वर्तमान-वर्तमान होता है. हम दोनों भविष्य में आगे काम करेंगे. पवैया जी का बड़ा राजनैतिक अनुभव है. मेरा सौभाग्य है, मुझे उसका लाभ मिलेगा. ग्वालियर के विकास के लिए काम करेगें.’ वही जयभान सिंह पवैया ने कहा कि ‘मेरे पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे. इसलिए इसके राजनैतिक मायने नहीं निकलाना चाहिए, एक कार्यकर्ता के दुख बांटने से ज्यादा कुछ नहीं है. मेरी सिंधिया जी से मुलाकत पारिवरिक रही है.’

ग्वालियर। पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदूवादी नेता Jaibhan Singh Pawaiya के धुर विरोधी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia आज जयभान सिंह के घर पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घर पहुंच कर जयभान सिंह पवैया के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उसके बाद जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बंद कमरे में मुलाकात की. ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंधिया परिवार के धुर विरोधी माने जाने वाले जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया इतनी नजदीकी से एक दूसरे से मिले हैं. दरअसल हाल में ही पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के पिता का निधन हो…

Review Overview

User Rating: 7.13 ( 4 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सलाम: होली में रंगों से बचाए पैसे और विधवा के लिए बनाया आशियाना

इस समय पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ...