ग्वालियर में बाजार हुए अनलॉक: दाएं तरफ की दुकानें खुलीं, शराब दुकानों को खुली छूट
ग्वालियर. 47 दिन बाद मंगलवार (1 जून) से अनलॉक हुआ है। अनलॉक का मतलब सारी दुकानें खुली हैं। सैलून, ब्यूटी पार्लर, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रीकल्स, एसी, ऑटो मैकेनिक से लेकर मिठाइयों तक की दुकानें खुली हैं। ग्वालियर के सदर बाजार मुरार, हजीरा व लश्कर के बाजार में जब मंगलवार सुबह पहुंचे तो यहां दाएं ओर का मार्केट खुला नजर आया। हर दुकान पर भीड़ थी, जबकि बाएं ओर की दुकानों के शटर तो डाउन थे, पर दुकानदार चोरी छुपे सामान बेचते नजर आए। बाजार सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलने हैं। मंदिर भी अभी बंद है, लेकिन मधुशाला मतलब…
User Rating: 4.6 ( 3 votes)

ग्वालियर. 47 दिन बाद मंगलवार (1 जून) से अनलॉक हुआ है। अनलॉक का मतलब सारी दुकानें खुली हैं। सैलून, ब्यूटी पार्लर, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रीकल्स, एसी, ऑटो मैकेनिक से लेकर मिठाइयों तक की दुकानें खुली हैं। ग्वालियर के सदर बाजार मुरार, हजीरा व लश्कर के बाजार में जब मंगलवार सुबह पहुंचे तो यहां दाएं ओर का मार्केट खुला नजर आया। हर दुकान पर भीड़ थी, जबकि बाएं ओर की दुकानों के शटर तो डाउन थे, पर दुकानदार चोरी छुपे सामान बेचते नजर आए।
बाजार सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलने हैं। मंदिर भी अभी बंद है, लेकिन मधुशाला मतलब शराब दुकानों को अलग ही छूट दी गई है। न तो इनको दाएं व बाएं दिशा में बांधा गया है न ही समय सीमा। बाजार शाम को बंद होंगे पर शराब दुकानें रात 10 बजे तक खुलेंगी। इसी बात को लेकर व्यापारियों व आम लोगों में आक्रोश है।
कर्फ्यू के साथ बंद होंगी शराब दुकानें
शराब दुकानों के समय को लेकर सभी में नाराजगी है। सीएम एक ओर से बाजारों को शाम 5 बजे तक बंद कर रहे हैं। जिससे शाम के समय भीड़ न जुटे, लेकिन दूसरी ओर आबकारी विभाग ही उनके आदेश को दरकिनार कर रहा है। मतलब शराब दुकानें रात 10 बजे तक खुलेंगी। नाइट कर्फ्यू के साथ दुकाने बंद होंगी। साथ ही इनके लिए दिशा की भी बंदिश नहीं है। कोई भी दिशा का टर्न हो शराब दुकानें हर दिन खुलेंगी।
ग्वालियर में बाजार हुए अनलॉक: दाएं तरफ की दुकानें खुलीं, शराब दुकानों को खुली छूट
ग्वालियर. 47 दिन बाद मंगलवार (1 जून) से अनलॉक हुआ है। अनलॉक का मतलब सारी दुकानें खुली हैं। सैलून, ब्यूटी पार्लर, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रीकल्स, एसी, ऑटो मैकेनिक से लेकर मिठाइयों तक की दुकानें खुली हैं। ग्वालियर के सदर बाजार मुरार, हजीरा व लश्कर के बाजार में जब मंगलवार सुबह पहुंचे तो यहां दाएं ओर का मार्केट खुला नजर आया। हर दुकान पर भीड़ थी, जबकि बाएं ओर की दुकानों के शटर तो डाउन थे, पर दुकानदार चोरी छुपे सामान बेचते नजर आए। बाजार सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलने हैं। मंदिर भी अभी बंद है, लेकिन मधुशाला मतलब…
User Rating: 4.6 ( 3 votes)