Home / ग्वालियर / श्री रामलीला समारोह समिति की बैठक संपन्न, विष्णु  अध्यक्ष

श्री रामलीला समारोह समिति की बैठक संपन्न, विष्णु  अध्यक्ष

श्री रामलीला समारोह समिति (रजि.) छत्री प्रांगण लश्कर, ग्वालियर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक रीजेन्सी गार्डन, नाकाचन्द्रवदनी में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग ने कार्यवाही पर प्रकाश डाला तथा आगे की रूप रेखा भी बताई। कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने वर्ष 2017-18 का आय-व्यय पत्रक एवं वर्ष 2018-19 का अनुमानित बजट सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसको कि सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। महासचिव विमल जैन द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की। वर्ष 2018-19 हेतु कार्यकारिणी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी एडवोकेट विनोद भारद्वाज के मार्गदर्शन में सम्पन्न…

Review Overview

User Rating: 1.7 ( 2 votes)

श्री रामलीला समारोह समिति (रजि.) छत्री प्रांगण लश्कर, ग्वालियर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक रीजेन्सी गार्डन, नाकाचन्द्रवदनी में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग ने कार्यवाही पर प्रकाश डाला तथा आगे की रूप रेखा भी बताई। कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने वर्ष 2017-18 का आय-व्यय पत्रक एवं वर्ष 2018-19 का अनुमानित बजट सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसको कि सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। महासचिव विमल जैन द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की।

वर्ष 2018-19 हेतु कार्यकारिणी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी एडवोकेट विनोद भारद्वाज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुये । वर्ष 2018-19 हेतु अध्यक्ष पद पर विष्णु प्रसाद गर्ग महामंत्री पद पर विमल जेन एवं कोषाध्यक्ष पद पर विजय गोयल को सर्व सम्ममति से निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही राधेश्याम भाकर को स्वागत अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन समिति के अध्यक्ष महोदय के विवेक पर छोड़ दिया गया जिसकी घोषणा शीघ्र की जायेगी। इस वर्ष श्रीरामलाला का आयोजन 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वृन्दावन के हरिबाबा, गौरंग बाबा की लीला मंडली द्वारा लीला का मंचन छत्री प्रांगण में किया जायेगा। दशहरा चल समारोह 19 अक्टूबर को अचलेश्कर मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ छत्री प्रांगण पर सम्पन्न होगा तत्पश्चात रावण,कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा।
बैठक में विष्णु गर्ग, राधेश्याम भाकर, रमेश अग्रवाल, विमल जैन, विनोद भारद्वाज, विजय गोयल, सत्य प्रकाश मिश्रा, राजेश ऐरन,रमेश चौरसिया, देवेन्द्र शर्मा, अजय जैसवानी, पुरूषोत्तम लाल गुप्ता, संजय भार्गव, भगवान दास दयानी, लतीफ खॉ मल्लू,कमलेश कौरव, ऊषा चौहान, केशव पाण्डे, किशन मुदगल, आनंद शर्मा, सुधीर जी, राजकुमार गुप्ता, आर.डी. शर्मा, सुरेश बंसल, दीपक जैन, नरेन्द्र मंगल, सुरेन्द्र परमार,चच्चू,इब्राहिम पठान, गौरव भौसले, कैलाश चावला, राजू भाटिया,रामनारायण मिश्रा, उमाशंकर सोनी, गुड्डु वारसी, मुरारी लाल माहेश्वरी, संजय शर्मा, महलगांव, अलबेल घुरैया, कमलेश कौरव,विनोद कुमार जैन, जितेन्द्र जायसवाल, रामसुंदर रामू, संजय शांडिल्य, बालखाण्डे, पीताम्बर लोकवानी, डॉ. नरेश देव, बलराम ढींगरा, रामदत्त शर्मा, राम निवास माहेश्वरी, सुधीर गुप्ता, गौरव भौसले, तरूण यादव, मुकेश चौरसिया, रवि चकोटिया, श्यामबाबू कुशवाह, रामनिवास गुप्ता, जे.पी. सिसोदिया,नवीन परांडे, आनंद शर्मा, धमेन्द्र शर्मा, कैलाश चावला,श्याम सुंदर श्रीवास्तव, श्रीचंद बलैचा, श्रीमती रमा पाल, रूचिका श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, अनिल शर्मा, हसन मुहम्मद कुरैशी आदि सदस्य उपस्थित थे।

श्री रामलीला समारोह समिति (रजि.) छत्री प्रांगण लश्कर, ग्वालियर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक रीजेन्सी गार्डन, नाकाचन्द्रवदनी में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग ने कार्यवाही पर प्रकाश डाला तथा आगे की रूप रेखा भी बताई। कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने वर्ष 2017-18 का आय-व्यय पत्रक एवं वर्ष 2018-19 का अनुमानित बजट सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसको कि सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। महासचिव विमल जैन द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की। वर्ष 2018-19 हेतु कार्यकारिणी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी एडवोकेट विनोद भारद्वाज के मार्गदर्शन में सम्पन्न…

Review Overview

User Rating: 1.7 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...