Review Overview
ग्वालियर। देशभर में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर अंचल में भी कोरोना के पॉजिटिव सैंपल की संख्या मैं लगातार इजाफा हो रहा है एक तरफ कोरोना के सैंपल बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ फर्जीवाड़ा व ठगी भी बढ़ता जा रहा है ग्वालियर संभाग में हाल ही मैं कई जगहों पर सामूहिक विवाह के नाम पर ठगी व फर्जीवाड़ा के मामले सामने आए हैं इन मामलों में नाबालिक वर वधू का विवाह होने की घटनाएं तो हुई है साथ ही सामूहिक विवाह के नाम पर उनके परिजनों से हजारों हजारों रुपए लिए गए हैं यह ठगी ऐसी संस्थाओं द्वारा की गई जो स्वयं को सर्व जाति सामूहिक विवाह समाज कल्याण के कार्य करने वाली बताती है इन संस्थाओं द्वारा जो प्रचार सामग्री वितरित की जाती है उसमें अपना कार्यक्षेत्र पूरे संपूर्ण देश को बताया जाता है इस संबंध में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने कुछ स्थान जैसे गवालियर के कैंसर पहाड़िया बसंत पंचमी के दिन कार्यवाही भी की जिसमें कुछ जोड़े के विवाह रोके गए जहां उनको संदेह था कि यह नाबालिक जुड़े हैं उनके मेडिकल होने की फाइलें रख ली है जिसमें एक नाबालिक बच्ची बताई गई है जिसकी उम्र 16 साल 6 महीने बताई गई है बाकी और लोगों के मेडिकल होना बाकी है जिसमें आयोजकों की कुछ फाइलें दी है उन पर भी नजर है सबसे बड़ी बात यह है कि इन संस्थाओं को परमिशन आखिर दी तो दी किसने यह जांच का विषय है अगर इनको परमिशन नहीं दी गई तो इन पर प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा लेकिन अभी इन मामलों में कुछ खास नजर नहीं आया ग्वालियर महिला बाल विकास वरिष्ठ अधिकारी राजीव सिंह का कहना है कि इस समय सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगा है, वहीं शहर मैं दूसरी ओर इस तरह के आयोजन संस्था द्वारा लगातार जारी है यह जांच का विषय है कि यह आयोजन कैसे कर रहे हैं