Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / खंडवा से BJP सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, PM-CM ने जताया दुख

खंडवा से BJP सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, PM-CM ने जताया दुख

मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे काफी लंबे समय से कोरोना की चपेट में थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। डॉक्टरों के अनुसार भाजपा नेता के 90 प्रतिशत फेफड़े संक्रमित हो गए थे। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में एयरलिफ्ट करके लाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। आज…

Review Overview

User Rating: 4.62 ( 3 votes)


मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे काफी लंबे समय से कोरोना की चपेट में थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है।
डॉक्टरों के अनुसार भाजपा नेता के 90 प्रतिशत फेफड़े संक्रमित हो गए थे। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में एयरलिफ्ट करके लाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। आज दोपहर को उनका पार्थिव शरीर एयर एंबुलेस के जरिए खंडवा हवाई पट्टी पर लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंद कुमार सिंह के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘खंडवा से लोकसभा सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें संसदीय कार्यवाही, संगठनात्मक कौशल में योगदान और भाजपा को मध्यप्रदेश में मजबूत करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश से सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नंद कुमार चौहान के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है। उनका पूरा जीवन सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहा। ‘नंदू भैया’ ने म. प्र. में भाजपा को मजबूत बनाने में महती भूमिका निभाई। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति!’
भाजपा सांसद के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। सांसद के निधन पर मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया के रूप में भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदू भैया ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया। नंदू भैया की पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी। कल हम सब उन्हें विदाई देंगे। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।’
भाजपा सांसद 2014 में खंडवा से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। राकेश सिंह से पहले वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभाल चुके हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं। बुरहानपुर में जन्मे नंद कुमार चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शाहपुर के नगर पालिका अध्यक्ष के तौर पर की थी।

मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे काफी लंबे समय से कोरोना की चपेट में थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। डॉक्टरों के अनुसार भाजपा नेता के 90 प्रतिशत फेफड़े संक्रमित हो गए थे। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में एयरलिफ्ट करके लाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। आज…

Review Overview

User Rating: 4.62 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...