हवाई झूले में ज्योतिरादित्य सिंधिया…..
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला घूमा। कई दुकानदारों से बातचीत की। सभी से एक ही सवाल पूछा आपका धंधा कैसा चल रहा है। घबराना नहीं मेला देरी से शुरू हुआ है लेकिन आप लोगों को मुनाफा जरूर होगा। किसी भी परेशानी के निराकरण के लिए मैं यहां मौजूद हूं। इस दौरान मेले में घूम रहे हैं कुछ महिला सैलानी और बच्चों से सिंधिया ने बात की। सैलानियों से भी सिंधिया ने एक ही सवाल किया की मेले में घूमे या शहर में मास्क जरूर लगाएं। इस दौरान उन्होंने महिला सैलानियों को समझाया कि वे बच्चों को साथ लेकर घूम…
User Rating: Be the first one !

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला घूमा। कई दुकानदारों से बातचीत की। सभी से एक ही सवाल पूछा आपका धंधा कैसा चल रहा है। घबराना नहीं मेला देरी से शुरू हुआ है लेकिन आप लोगों को मुनाफा जरूर होगा। किसी भी परेशानी के निराकरण के लिए मैं यहां मौजूद हूं। इस दौरान मेले में घूम रहे हैं कुछ महिला सैलानी और बच्चों से सिंधिया ने बात की। सैलानियों से भी सिंधिया ने एक ही सवाल किया की मेले में घूमे या शहर में मास्क जरूर लगाएं।
इस दौरान उन्होंने महिला सैलानियों को समझाया कि वे बच्चों को साथ लेकर घूम रही है तो खुद भी मास्क पहने और अपने बच्चों को भी पहनाएं। सिंधिया ने भी कुछ बच्चों को मास्क पहनाया। इसके बाद सिंधिया ने हवाई झूले में बैठकर मेले का मुआयना किया। इस दौरान अशोकनगर से आए विधायक जसपाल सिंह जज्जी , पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ,मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकरिया, सचिव महेश मुद्गल आदि व्यापारी गण मौजूद थे।
हवाई झूले में ज्योतिरादित्य सिंधिया…..
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला घूमा। कई दुकानदारों से बातचीत की। सभी से एक ही सवाल पूछा आपका धंधा कैसा चल रहा है। घबराना नहीं मेला देरी से शुरू हुआ है लेकिन आप लोगों को मुनाफा जरूर होगा। किसी भी परेशानी के निराकरण के लिए मैं यहां मौजूद हूं। इस दौरान मेले में घूम रहे हैं कुछ महिला सैलानी और बच्चों से सिंधिया ने बात की। सैलानियों से भी सिंधिया ने एक ही सवाल किया की मेले में घूमे या शहर में मास्क जरूर लगाएं। इस दौरान उन्होंने महिला सैलानियों को समझाया कि वे बच्चों को साथ लेकर घूम…
User Rating: Be the first one !