Home / ग्वालियर / 28 परिवारों को कन्याओं के विवाह को विधायक डाॅ. सिकरवार ने दी आर्थिक सहायता

28 परिवारों को कन्याओं के विवाह को विधायक डाॅ. सिकरवार ने दी आर्थिक सहायता

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से काॅग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने 28 परिवारों को कन्याओं के विवाह हेतु ललितपुर काॅलोनी कार्यालय में आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि कन्यादान ही महादान हैं, उन्होने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि गरीब, पीडित, शोषित वर्ग की भलाई के लिए अग्रणी भूमिका निभाई जाये और उसमें मैं सफल भी रहा हॅू। जब भी इन वर्गों को चाहे पारिवारिक विवाह का कार्यक्रम हो, चाहे बीमार पीडित हो सभी वर्गों का सहयोग किया जा रहा है। डाॅ. सिकरवार ने इन 28 परिवारों को सहायता…

Review Overview

User Rating: 4.78 ( 2 votes)


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से काॅग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने 28 परिवारों को कन्याओं के विवाह हेतु ललितपुर काॅलोनी कार्यालय में आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि कन्यादान ही महादान हैं, उन्होने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि गरीब, पीडित, शोषित वर्ग की भलाई के लिए अग्रणी भूमिका निभाई जाये और उसमें मैं सफल भी रहा हॅू। जब भी इन वर्गों को चाहे पारिवारिक विवाह का कार्यक्रम हो, चाहे बीमार पीडित हो सभी वर्गों का सहयोग किया जा रहा है। डाॅ. सिकरवार ने इन 28 परिवारों को सहायता राशि भेंट करते हुये भरोसा दिलाया कि आपका भाई आपकी सेवा के लिए जीवन भर समर्पित रहेगा। इन परिवारों ने डाॅ. सिकरवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनका स्वागत किया।
इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ डाॅ. कमलेश इन्दौरिया, अवधेश कौरव, सुनील रमपुरिया, जहान सिंह तोमर, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, महेश कुशवाह, विनोद साहू, हिमांशु कीकन, अंकित कठठ्ल आदि मौजूद रहे।

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से काॅग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने 28 परिवारों को कन्याओं के विवाह हेतु ललितपुर काॅलोनी कार्यालय में आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि कन्यादान ही महादान हैं, उन्होने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि गरीब, पीडित, शोषित वर्ग की भलाई के लिए अग्रणी भूमिका निभाई जाये और उसमें मैं सफल भी रहा हॅू। जब भी इन वर्गों को चाहे पारिवारिक विवाह का कार्यक्रम हो, चाहे बीमार पीडित हो सभी वर्गों का सहयोग किया जा रहा है। डाॅ. सिकरवार ने इन 28 परिवारों को सहायता…

Review Overview

User Rating: 4.78 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...