Home / ग्वालियर / ग्वालियर के औद्योगिक विकास में सभी मिलकर प्रयास करें : ओमप्रकाश सकलेचा

ग्वालियर के औद्योगिक विकास में सभी मिलकर प्रयास करें : ओमप्रकाश सकलेचा

ग्वालियर । ग्वालियर में औद्योगिक विकास क्यों पिछडा है, इस पर हमें चिंतन करना होगा। विभिन्न क्लस्टर बनाने के लिए उद्यमी आगे आयेंगे और अगर 15 से 20 उद्योगपति एकत्रित होकर कोई बात रखेंगे तो हम उनके लिए अलग से औद्योगिक क्षेत्र में विकास करके अथवा नई जमीन देकर 30 दिन के अंदर विभागीय क्लीयरेंस दे देंगे। यह बात मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। श्री सकलेचा ने उद्योगपतियों से सुझाव मांगे और एक-एक सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए कहा कि महिला उद्यमियों के…

Review Overview

User Rating: 4.77 ( 3 votes)


ग्वालियर । ग्वालियर में औद्योगिक विकास क्यों पिछडा है, इस पर हमें चिंतन करना होगा। विभिन्न क्लस्टर बनाने के लिए उद्यमी आगे आयेंगे और अगर 15 से 20 उद्योगपति एकत्रित होकर कोई बात रखेंगे तो हम उनके लिए अलग से औद्योगिक क्षेत्र में विकास करके अथवा नई जमीन देकर 30 दिन के अंदर विभागीय क्लीयरेंस दे देंगे। यह बात मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।
श्री सकलेचा ने उद्योगपतियों से सुझाव मांगे और एक-एक सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए कहा कि महिला उद्यमियों के लिए अगर प्रस्ताव आयेगा तो रेडीमेट पार्क में अथवा उसके नजदीक हम स्थान उपलब्ध करा सकते हैं। बंद पडी जे.सी. मिल की जमीन से कुछ जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए विकसित होगी, साडा क्षेत्र से भी कुछ जमीन निकालकर औद्योगिक क्षेत्र बनाया जायेगा। सरसों, फर्नीचर, कन्फेशनरी क्लस्टर के लिए अभूतपूर्व संभावनाएँ हैं। हम सबको मिलकर इस दिशा में कार्य करना चाहिए।
सिटी सेन्टर के होटल रॉयल इन में कैट ग्वालियर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में श्री सकलेचा ने कहा कि कौन उद्यमी क्या काम कर सकता है, इसके लिए वह शासकीय योजनाओं और वित्त की योजनाओ को लेकर वेबिनार में शामिल हों और उसकी नोलेज प्राप्त करें। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने स्वागत भाषण रखते हुए सकलेचा जी का स्वागत किया। मंच पर मेला के पूर्व संचालक श्री पारस जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, महिला विंग की श्रीमती कविता जैन, श्रीमती अलका श्रीवास्तव, श्रीमती साधना शांडिल्य, कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, सचिव राजकुमार कुकरेजा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश अग्रवाल, महेन्द्र साहू, दिलीप पंजवानी, चेम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, पूर्व संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल, सुशील सुराना, जय संचेती, शरद मंगल, उदित चतुर्वेदी, मेला व्यवसाय संघ के महामंत्री महेश मुदगल, वृतिका अरोरा, समीर अग्रवाल, संजय कट्ठल, मुकेश अग्रवाल मुरार, नरेश जैन, संजय गुप्ता एलआईसी, अमित सेठी, अरुण बंसल, विजयकांत, रामबाबू कटारे, महेन्द्र सेंगर, श्रीमती स्मिता खरे आदि ने अपने विचार रखे, जिसका माननीय मंत्री जी ने संतुष्टिपूर्ण जवाब दिया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विवेक जैन एवं आभार प्रदर्शन गोपाल जायसवाल द्वारा किया गया।

ग्वालियर । ग्वालियर में औद्योगिक विकास क्यों पिछडा है, इस पर हमें चिंतन करना होगा। विभिन्न क्लस्टर बनाने के लिए उद्यमी आगे आयेंगे और अगर 15 से 20 उद्योगपति एकत्रित होकर कोई बात रखेंगे तो हम उनके लिए अलग से औद्योगिक क्षेत्र में विकास करके अथवा नई जमीन देकर 30 दिन के अंदर विभागीय क्लीयरेंस दे देंगे। यह बात मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। श्री सकलेचा ने उद्योगपतियों से सुझाव मांगे और एक-एक सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए कहा कि महिला उद्यमियों के…

Review Overview

User Rating: 4.77 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...