Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / भोपाल में रास्ता रोकने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 3 हजार कार्यकर्ताओं पर दो FIR

भोपाल में रास्ता रोकने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 3 हजार कार्यकर्ताओं पर दो FIR

भोपाल में किसानों के समर्थन में शनिवार दोपहर धरना, प्रदर्शन और रैली निकालने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 3 हजार कार्यकर्ताओं पर दो अलग-अलग FIR टीटी नगर थाने में दर्ज की गई हैं। सभी पर बलवा और शासकीय कार्य में बाधा समेत छह धाराएं लगाई गई हैं। पहली FIR महिला सिपाही की तरफ से है, जबकि दूसरी FIR में पुरुष सिपाही फरियादी बना है। पुलिस के अनुसार रैली की अनुमति लिए बिना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से रोशनपुरा तक जबरन रैली निकाली और प्रदर्शन कर पुलिस से झड़प भी की। पुलिस के कई…

Review Overview

User Rating: 4.75 ( 3 votes)


भोपाल में किसानों के समर्थन में शनिवार दोपहर धरना, प्रदर्शन और रैली निकालने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 3 हजार कार्यकर्ताओं पर दो अलग-अलग FIR टीटी नगर थाने में दर्ज की गई हैं। सभी पर बलवा और शासकीय कार्य में बाधा समेत छह धाराएं लगाई गई हैं। पहली FIR महिला सिपाही की तरफ से है, जबकि दूसरी FIR में पुरुष सिपाही फरियादी बना है।

पुलिस के अनुसार रैली की अनुमति लिए बिना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से रोशनपुरा तक जबरन रैली निकाली और प्रदर्शन कर पुलिस से झड़प भी की। पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता रैली और प्रदर्शन करने पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें भी कीं। इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे, तो पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा। पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 106 लोगों को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल गांधी नगर भेज दिया था। हालांकि देर शाम सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनके खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
मामले में अब देर रात दो अलग-अलग FIR दर्ज की गईं। पहले मामले में पुलिस लाइन की महिला सिपाही छाया सोलंकी की शिकायत पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कैलाश मिश्रा, शेर सिंह और दिनेश सिंह समेत करीब डेढ़ हजार और दूसरे मामले में सिपाही अनंत कुमार सोमवंशी की शिकायत पर पीसी शर्मा, कैलाश मिश्रा, शेर सिंह और दिनेश सिंह समेत करीब डेढ़ हजार पर एक राय होकर बलवा करने, शासन के आदेशों का उल्लंघन करना, शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिस से झूमाझटकी करने समेत अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह है मामला

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने भोपाल समेत प्रदेश भर में शनिवार को किसानों के समर्थन में धरना, प्रदर्शन और रैली निकाली गई थी। भोपाल में यह रैली जवाहर चौक से शुरू होकर राजभवन तक जानी थी। यहां राजभवन का घेराव किया जाना था। पुलिस ने इसे देखते हुए रोशनपुरा से राजभवन की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए थे।इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। कमलनाथ ने जवाहर चौक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उसके बाद वह रवाना हो गए। उनके जाने के बाद प्रदर्शनकारी राजभवन का घेराव करने निकल पड़े, जिसे पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। इसके बाद ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी।

भोपाल में किसानों के समर्थन में शनिवार दोपहर धरना, प्रदर्शन और रैली निकालने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 3 हजार कार्यकर्ताओं पर दो अलग-अलग FIR टीटी नगर थाने में दर्ज की गई हैं। सभी पर बलवा और शासकीय कार्य में बाधा समेत छह धाराएं लगाई गई हैं। पहली FIR महिला सिपाही की तरफ से है, जबकि दूसरी FIR में पुरुष सिपाही फरियादी बना है। पुलिस के अनुसार रैली की अनुमति लिए बिना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से रोशनपुरा तक जबरन रैली निकाली और प्रदर्शन कर पुलिस से झड़प भी की। पुलिस के कई…

Review Overview

User Rating: 4.75 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...