Home / ग्वालियर / वैश्य समाज नगरीय निकाय में अपने प्रत्याशी खडे करेगा, मोनिका मेयर प्रत्याशी होंगी

वैश्य समाज नगरीय निकाय में अपने प्रत्याशी खडे करेगा, मोनिका मेयर प्रत्याशी होंगी

ग्वालियर। नगरीय निकायों के चुनाव जैसे-जैसे निकट आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही सभी समाज के लोग सक्रिय होकर अब चुनावों में भाग लेने के लिये तत्पर होने लगे हैं। वहीं वैश्य समाज के लोग भी एकत्र होकर जहां महापौर पद पर महिला सामान्य होने की स्थिति में समाज की महिला से प्रतिनिधित्व के लिये सामने आने लगे हैं। वहीं वैश्य समाज के लोग सभी राजनैतिक दलों से भी आग्रह कर रहे हैं कि वह उनके समाज की महिला को महापौर से लेकर पार्षद पद पर लडायें। इसी कडी में वैश्य समाज का राजनैतिक मंच अग्रसेवा राजनैतिक मंच अपने प्रत्याशियों…

Review Overview

User Rating: 4.5 ( 4 votes)

ग्वालियर। नगरीय निकायों के चुनाव जैसे-जैसे निकट आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही सभी समाज के लोग सक्रिय होकर अब चुनावों में भाग लेने के लिये तत्पर होने लगे हैं। वहीं वैश्य समाज के लोग भी एकत्र होकर जहां महापौर पद पर महिला सामान्य होने की स्थिति में समाज की महिला से प्रतिनिधित्व के लिये सामने आने लगे हैं। वहीं वैश्य समाज के लोग सभी राजनैतिक दलों से भी आग्रह कर रहे हैं कि वह उनके समाज की महिला को महापौर से लेकर पार्षद पद पर लडायें।
इसी कडी में वैश्य समाज का राजनैतिक मंच अग्रसेवा राजनैतिक मंच अपने प्रत्याशियों को मीडिया के सामने लाया, वहीं उन्होंने राजनैतिक दलों से महापौर पद सहित कुछ वार्डों में वैश्य समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने का अनुरोध किया। इतना ही नहीं उन्होने बात नहीं बनने पर अग्रसेवा राजनैतिक मंच के बैनर तले नगरीय निकाय चुनावों में निर्दलीय तक भाग लेकर ताल ठोकने की बात कह डाली। अग्र सेवा राजनैतिक मंच के अध्यक्ष श्रीराम गोयल, सचिव अर्जुन अग्रवाल सहित महापौर पद की समाज की तरफ से घोषित प्रत्याशी श्रीमती मोनिका जैन ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान में अग्रवाल वैश्य समाज राजनैतिक रूप से मुख्य धारा से कम ही जुडा हुआ है। उन्होंने बताया कि समय की मांग है कि हर समाज अपने हितों की रक्षा के लिये राजनैतिक रूप से भी जागरूक बने और राजनीति में भी अपनी सहभागिता सुनिश्वित करे। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में भ्रष्टाचार चरम पर है, ऐसे में संपन्न वैश्य समाज के प्रत्याशी इस पर रोक लगाने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि वैश्य समाज के लोग भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता और माफिया अफसरों के गठबंधन से मुक्ति दिलाकर आम जनता से जुडे मुददे जैसे सडक, बिजली, पानी साफ सफाई के साथ साथ निगम के कार्य जैसे नामान्तरण, भवन अनुज्ञा आदि में पारदर्शिता के साथ किये जा सके। समाज के लोगों का कहना है कि वैश्य समाज के लोग प्रत्येक वार्ड में चिकित्सा सुविधा, स्कूल, संपत्ति कर कम कर सरलीकरण करने पर जीत उपरांत कार्य करेंगे। समाज के लोगों ने यह भी कहा कि वर्तमान के दौर में शिक्षित लोगों को भी राजनीति में आगे आना चाहिये तभी राजनीति का सुदृढीकरण होगा। उन्होंने सभी दलों से अनुरोध किया कि वह समाज के लोगों को टिकट दिलायें। यदि राजनैतिक दल ऐसा करेंगे तो समाज उनका पूरा पूरा साथ देगा। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, सहित विभिन्न वर्गों के वैश्य प्रत्याशी मौजूद थे जिसमें वार्ड ३ से समाज के प्रत्याशी महेश गोयल, १४ से मोनिका गर्ग, १८ से डॉ. हरिओम सिंघल, ४१ से सुमन सिंघल, सहित मंच के महेन्द्र अग्रवाल, विपिन खेतान, डॉ. अरविंद मित्तल, रविशंकर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि शामिल थे।

ग्वालियर। नगरीय निकायों के चुनाव जैसे-जैसे निकट आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही सभी समाज के लोग सक्रिय होकर अब चुनावों में भाग लेने के लिये तत्पर होने लगे हैं। वहीं वैश्य समाज के लोग भी एकत्र होकर जहां महापौर पद पर महिला सामान्य होने की स्थिति में समाज की महिला से प्रतिनिधित्व के लिये सामने आने लगे हैं। वहीं वैश्य समाज के लोग सभी राजनैतिक दलों से भी आग्रह कर रहे हैं कि वह उनके समाज की महिला को महापौर से लेकर पार्षद पद पर लडायें। इसी कडी में वैश्य समाज का राजनैतिक मंच अग्रसेवा राजनैतिक मंच अपने प्रत्याशियों…

Review Overview

User Rating: 4.5 ( 4 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

30 मार्च को रंगपंचमी का त्योहार

ग्वालियर। चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी का ...