मेलाः बड़े-बड़े राजनेताओं को धराशायी किया भूपेन्द्र जैन ने?
ग्वालियर व्यापार मेला को लेकर कोरोनाकाल के चलते कुहासे के बादल छाये हुये थे। जबकि ग्वालियर से राजनीति में बड़े-बड़े नेता प्रतिनिधित्व करते हैं यहां से केन्द्रीय मंत्री आते है। वहीं हाल ही में भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद है। साथ ही प्रदेश सरकार में भी अनगिनत मंत्री चंबल अंचल से है। फिर भी कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सभी दिग्गज नेताओं को धराशायी कर मेला की घोषणा करा डाली। यहां तक कि मंत्री जी के करीबी और सिंधिया के खासमखास पूर्व मेला उपाध्यक्ष डाॅ. प्रवीण अग्रवाल को मेला तिथि की भनक तक नहीं लग पाई, वो…
User Rating: 4.7 ( 4 votes)

ग्वालियर व्यापार मेला को लेकर कोरोनाकाल के चलते कुहासे के बादल छाये हुये थे। जबकि ग्वालियर से राजनीति में बड़े-बड़े नेता प्रतिनिधित्व करते हैं यहां से केन्द्रीय मंत्री आते है। वहीं हाल ही में भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद है। साथ ही प्रदेश सरकार में भी अनगिनत मंत्री चंबल अंचल से है। फिर भी कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सभी दिग्गज नेताओं को धराशायी कर मेला की घोषणा करा डाली। यहां तक कि मंत्री जी के करीबी और सिंधिया के खासमखास पूर्व मेला उपाध्यक्ष डाॅ. प्रवीण अग्रवाल को मेला तिथि की भनक तक नहीं लग पाई, वो प्रेसनोट तक ही सीमित रह गये। इससे साफ जाहिर है कि भूपेन्द्र जैन का कद दिग्गज भाजपा नेताओं और मंत्रियों से भी बड़ा हो गया है। यह अब आमचर्चा का विषय बन गया है।
मेलाः बड़े-बड़े राजनेताओं को धराशायी किया भूपेन्द्र जैन ने?
ग्वालियर व्यापार मेला को लेकर कोरोनाकाल के चलते कुहासे के बादल छाये हुये थे। जबकि ग्वालियर से राजनीति में बड़े-बड़े नेता प्रतिनिधित्व करते हैं यहां से केन्द्रीय मंत्री आते है। वहीं हाल ही में भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद है। साथ ही प्रदेश सरकार में भी अनगिनत मंत्री चंबल अंचल से है। फिर भी कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सभी दिग्गज नेताओं को धराशायी कर मेला की घोषणा करा डाली। यहां तक कि मंत्री जी के करीबी और सिंधिया के खासमखास पूर्व मेला उपाध्यक्ष डाॅ. प्रवीण अग्रवाल को मेला तिथि की भनक तक नहीं लग पाई, वो…
User Rating: 4.7 ( 4 votes)