Review Overview
भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया और सीएम के मुलाकात का वक्त करीब एक घंटे तक का है. कहा जा रहा है कि इस दौरान सिंधिया मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल में अपने लोगों को शामिल करने की चर्चा कर सकते हैं. क्योंकि सिंधिया समर्थक तीन मंत्री इस चुनाव में हारे हैं और दो मंत्रियों ने परिणाम के पहले इस्तीफा दे दिया था.
मंत्रिमंडल विस्तार, निगम मंडल को लेकर चर्चा संभव
सिंधिया का भोपाल द्वारा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दिसंबर में विधानसभा का सत्र होना है और इससे पहले सिंधिया अपने समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं. उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था. जिसमें तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं. ऐसे में सिंधिया चाहते हैं कि इन दोनों मंत्रियों को दोबारा शपथ दिलाई जाए.
इसके साथ ही सिंधिया समर्थक तीन मंत्री हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में मात खा चुके हैं. जिसमें गिर्राज दंडोतिया, इमरती देवी और रघुराज कंसाना शामिल हैं. इसके साथ ही अन्य चार सिंधिया समर्थक विधायक भी उपचुनाव में हार चुके हैं. ऐसे में सिंधिया की कोशिश है कि मंत्रिमंडल विस्तार में उनके समर्थकों को जगह मिले. सिंधिया निगम मंडल और संगठन में अपने लोगों को शामिल कराने की जुगत में हैं. जिससे सरकार और संगठन में उनकी भागीदारी बनी रहे.
सिंधिया का दौरा
बता दें, सांसद सिंधिया दिल्ली से सोमवार सुबह साढ़े दस बजे फ्लाइट से भोपाल पहुंचेंगे. जहां वे कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर डेढ़ बजे सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे.