Home / ग्वालियर / विकास कार्यो को रोका गया तो ईट से ईट बजा दूॅगाः सतीश सिकरवार

विकास कार्यो को रोका गया तो ईट से ईट बजा दूॅगाः सतीश सिकरवार

ग्वालियर। कॉग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में उपचुनाव से पहले सड़को के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जनसुविधा देखते हुये भूमिपूजन किया था। इन सड़को एवं अन्य विकास कार्यो के निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा वर्क ऑडर जारी किये गये, लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि इन सड़को के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि द्वेश भावना से अगर नगर निगम ने सड़को के निर्माण कार्य को रोका तो ईट से ईट बजा दूॅगा और जनता के साथ सड़को पर उतरूॅगा।…

Review Overview

User Rating: 0.5 ( 1 votes)

ग्वालियर। कॉग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में उपचुनाव से पहले सड़को के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जनसुविधा देखते हुये भूमिपूजन किया था। इन सड़को एवं अन्य विकास कार्यो के निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा वर्क ऑडर जारी किये गये, लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि इन सड़को के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि द्वेश भावना से अगर नगर निगम ने सड़को के निर्माण कार्य को रोका तो ईट से ईट बजा दूॅगा और जनता के साथ सड़को पर उतरूॅगा। उन्होने कहा कि अगर सिर्फ चुनाव को देखते हुये भाजपा उम्मीदवार ने भूमिपूजन कराये थे और अब इन कार्यो को रोका जा रहा है तो यह जनता के साथ विश्वासघात है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि जनहित के कार्यो को राजनैतिक दबाब में रोका नहीं जाना चाहिए। उन्होने साफ किया कि इस संबध में शीघ्र ही मैं निगम अफसरों की बैठक लूॅगा।
डॉ. सिकरवार ने बताया कि स्वीकृत कार्यो को जहां रोका गया है उनमें अल्कापुरी चौराहा से रेसीडेन्सी तक, मुरार के सभी संतरों में डामरीकरण, पंचषील नगर एवं इन्द्रमणि नगर में डामरीकरण, मयूर नगर एवं मयूर मार्केट की विभिन्न गलियों में डामरीकरण, सिटी सेन्टर साईट नं.1 की विभिन्न गलियों में डामरीकरण, बारादरी चौराहा से षहीद गेट तक डामरीकरण, सी.पी. कॉलोनी एवं हक्सर कॉलोनी वाली गली में डामरीकरण, मेहरा कॉलोनी से सचिन तेन्दुलकर मार्ग तक सड़क डामरीकरण, नाली एवं पोल सिफटिंग कार्य, शीतला सहाय चौराहा से रविशंकर हॉस्टल होते हुये नाकाचन्द्रवदनी, भगवत सहाय सभागार, माण्डरे की माता तक डामरीकरण, अषोक कॉलोनी से काल्पी ब्रिज तक सड़क डामरीकरण, अनुपम नगर एक्सटेंशन एवं कैलाशविहार में डामरीकरण, ठाठीपुर डिस्पेंसरी से चंबल कॉलोनी होते हुये गोविन्दपुरी, सुपर शॉप तक डामरीकरण, महादजी नगर में सी.सी. रोड निर्माण, झांसी रोड के पास हनुमान टेकरी गेट सीसी निर्माण कार्य शामिल है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि भाजपा ने 200 करोड के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर एक तरह से जनता को गुमराह करने का काम किया था। एक भी निर्माण कार्य अब धरातल पर नजर नही आ रहा है और पैसा न होने का नगर निगम द्वारा राग अलापा जा रहा है।
डॉ. सिकरवार ने कहा कि षहर में गंदगी और सीवर की भीषण समस्या है, इससे आम नागरिक परेशान है। सफाई व्यवस्था और सीवर व्यवस्था में सुधार न होने पर मैं स्वंय और मेरे कार्यकर्ता सड़को पर झाडू लेकर सफाई अभियान चलायेंगे। उन्होने कहा कि मन माने तरह से लोगो को बिजली के बिल थमाये जा रहे है जो निंदनीय है। उन्होने कहा कि दो-दो माह में बिजली बिल की रिडिंग ली जा रही है जो कि गलत है। उन्होने कहा कि कॉग्रेस सरकार के समय बिजली की बेहतर व्यवस्था थी, जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा था। अब बिजली की समस्या से आम जनता बेहद परेशान है।

 

ग्वालियर। कॉग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में उपचुनाव से पहले सड़को के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जनसुविधा देखते हुये भूमिपूजन किया था। इन सड़को एवं अन्य विकास कार्यो के निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा वर्क ऑडर जारी किये गये, लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि इन सड़को के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि द्वेश भावना से अगर नगर निगम ने सड़को के निर्माण कार्य को रोका तो ईट से ईट बजा दूॅगा और जनता के साथ सड़को पर उतरूॅगा।…

Review Overview

User Rating: 0.5 ( 1 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...