Home / ग्वालियर / सवर्ण समाज के दशहरा मिलन समारोह में उठी सवर्ण आयोग की मांग

सवर्ण समाज के दशहरा मिलन समारोह में उठी सवर्ण आयोग की मांग

* विधायक त्रिपाठी ने कहा हर मंच पर उठाउंगा मुद्दा * दलित विधायक पुरुषोत्तम तंतवाय ने भी मांग को ठहराया जायज ग्वालियर। सवर्ण समाज द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि मैं हानि लाभ की राजनीति नहीं करता। सवर्ण समाज में भी गरीब भूखे और जरूरतमंद लोग हैं। उनके हितों की भी चिंता होनी चाहिए। इसके लिए सवर्ण आयोग का गठन जरूरी है। इस मांग को में विधानसभा सहित हर मंच पर रखूंगा। कार्यक्रम में मौजूद हटा विधानसभा से दलित विधायक पुरुषोत्तम तंतवाय ने भी इस मांग को…

Review Overview

User Rating: 4.68 ( 2 votes)

* विधायक त्रिपाठी ने कहा हर मंच पर उठाउंगा मुद्दा
* दलित विधायक पुरुषोत्तम तंतवाय ने भी मांग को ठहराया जायज

ग्वालियर। सवर्ण समाज द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि मैं हानि लाभ की राजनीति नहीं करता। सवर्ण समाज में भी गरीब भूखे और जरूरतमंद लोग हैं। उनके हितों की भी चिंता होनी चाहिए। इसके लिए सवर्ण आयोग का गठन जरूरी है। इस मांग को में विधानसभा सहित हर मंच पर रखूंगा। कार्यक्रम में मौजूद हटा विधानसभा से दलित विधायक पुरुषोत्तम तंतवाय ने भी इस मांग को जायज ठहराते हुए मंच से सवर्ण आयोग के गठन का समर्थन किया।
विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और परशुराम जयंती पर अवकाश दिया, सामान्य निर्धन कल्याण आयोग का गठन किया है, हमें पूरी उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि वे सवर्ण आयोग का गठन कर इस समाज के वंचित लोगों की भी चिंता करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी के कहने से कोई किसी को वोट नहीं देता सब जानते हैं सब समझते हैं। मैं तो इतना हो कहूंगा देशहित और प्रदेश के हित में मतदान करें। कार्यक्रम को गीतानंद महाराज, धारा शर्मा, अंबिका प्रसाद पचौरी, आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर रिटायर्ड डीएसपी सुरेश शर्मा, गिर्राज दुबे, रामबरन शास्त्री, अखिलेश पांडे, आदि लोग मंचासीन थे. कार्यक्रम का संचालन वासुदेव मिश्रा ने तथा आभार व्यक्त अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर राकेश सिंह परिहार, सुमंत शर्मा.अजय शर्मा, संगम भार्गव, दिनेश चौहान शिवदयाल चतुर्वेदी, रजनी तोमर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और सवर्ण समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सहभोज किया।

* विधायक त्रिपाठी ने कहा हर मंच पर उठाउंगा मुद्दा * दलित विधायक पुरुषोत्तम तंतवाय ने भी मांग को ठहराया जायज ग्वालियर। सवर्ण समाज द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि मैं हानि लाभ की राजनीति नहीं करता। सवर्ण समाज में भी गरीब भूखे और जरूरतमंद लोग हैं। उनके हितों की भी चिंता होनी चाहिए। इसके लिए सवर्ण आयोग का गठन जरूरी है। इस मांग को में विधानसभा सहित हर मंच पर रखूंगा। कार्यक्रम में मौजूद हटा विधानसभा से दलित विधायक पुरुषोत्तम तंतवाय ने भी इस मांग को…

Review Overview

User Rating: 4.68 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...