शाबाशः मतदान की तिथि के साथ घटता कोरोना संक्रमण
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के राज में अब कोरोना संक्रमण भी होने वाले उपचुनावों के मतदान की तिथि के साथ लगातार घट रहा है। शिवराज सिंह मैराथन कैंपेन कर रहे है और रैलियों में भीड़ पहुंच रही है। लगता है सरकार को अब महामारी की चिंता नहीं, बस गददी और सरकार की चिंता है। ग्वालियर चंबल अंचल की बात की जाये तो रविवार को मात्र संक्रमण के 25 मामले सामने आये और तीन मौतें दर्ज की गई। विशेषज्ञों की माने तो संक्रमण घटने का कारण सरकार द्वारा जांच दर कम कराना है। जबकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गत रोज माना…
User Rating: Be the first one !

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के राज में अब कोरोना संक्रमण भी होने वाले उपचुनावों के मतदान की तिथि के साथ लगातार घट रहा है। शिवराज सिंह मैराथन कैंपेन कर रहे है और रैलियों में भीड़ पहुंच रही है। लगता है सरकार को अब महामारी की चिंता नहीं, बस गददी और सरकार की चिंता है। ग्वालियर चंबल अंचल की बात की जाये तो रविवार को मात्र संक्रमण के 25 मामले सामने आये और तीन मौतें दर्ज की गई। विशेषज्ञों की माने तो संक्रमण घटने का कारण सरकार द्वारा जांच दर कम कराना है। जबकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गत रोज माना था कि संक्रमण सामुदायिक प्रसार के दौर में है। लेकिन इससे उलट मध्यप्रदेश की सरकार चुनावी रैलियों में जहां भीड़ जुटा रही है, वहीं जांच दर कम भी करने की बात सामने आ रही है। इससे संक्रमण के मामले रोज कम सामने आ रहे है। संभावना है कि मतदान की तिथि नजदीक आने तक संक्रमण का दौर थम भी जाये, जिससे लोग मतदान करने बेखौफ भारी संख्या में बाहर निकल सकें।
शाबाशः मतदान की तिथि के साथ घटता कोरोना संक्रमण
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के राज में अब कोरोना संक्रमण भी होने वाले उपचुनावों के मतदान की तिथि के साथ लगातार घट रहा है। शिवराज सिंह मैराथन कैंपेन कर रहे है और रैलियों में भीड़ पहुंच रही है। लगता है सरकार को अब महामारी की चिंता नहीं, बस गददी और सरकार की चिंता है। ग्वालियर चंबल अंचल की बात की जाये तो रविवार को मात्र संक्रमण के 25 मामले सामने आये और तीन मौतें दर्ज की गई। विशेषज्ञों की माने तो संक्रमण घटने का कारण सरकार द्वारा जांच दर कम कराना है। जबकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गत रोज माना…
User Rating: Be the first one !