Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / महाराज को झटकाः स्टार प्रचारकों में मिला 10वां स्थान

महाराज को झटकाः स्टार प्रचारकों में मिला 10वां स्थान

भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 30 नाम हैं. इस लिस्ट के जारी होने के बाद ही कई बातें सामने आईं हैं. पहली तो ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आएंगे.दूसरा ये कि इस सूची में फायर ब्रांड नेता व भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को जगह नहीं दी गई है. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.तीसरी बात ये कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को टॉप…

Review Overview

User Rating: Be the first one !


भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 30 नाम हैं. इस लिस्ट के जारी होने के बाद ही कई बातें सामने आईं हैं.
पहली तो ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आएंगे.दूसरा ये कि इस सूची में फायर ब्रांड नेता व भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को जगह नहीं दी गई है. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.तीसरी बात ये कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को टॉप 5 प्रचारकों में शामिल नहीं किया गया है. उन्हें सूची में 10वां स्थान मिला है.
बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की सूची
मध्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दुष्यंत कुमार गौतम, विनय सहस्त्रबुद्धे, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, कैलाश विजयवर्गीय, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह, सत्यनारायण जटिया, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे, सुधीर गुप्ता, कृष्ण मुरारी मोघे, सुहास भगत, हितानंद शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जगदीश देवड़ा, कमल पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, जय भान सिंह पवैया और उमाशंकर गुप्ता के नाम हैं.

भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 30 नाम हैं. इस लिस्ट के जारी होने के बाद ही कई बातें सामने आईं हैं. पहली तो ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आएंगे.दूसरा ये कि इस सूची में फायर ब्रांड नेता व भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को जगह नहीं दी गई है. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.तीसरी बात ये कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को टॉप…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...