Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / कांग्रेस के लोगों का भी कांग्रेस से विश्वास डगमगाया: कमल पटेल

कांग्रेस के लोगों का भी कांग्रेस से विश्वास डगमगाया: कमल पटेल

चुनाव प्रचार के लिए हाटपिपलिया पहुंचे कृषि  मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत भोपाल/हरदा। हाटपिपलिया में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे किसान नेता एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल का जगह -जगह कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्वागत किया। कमल पटेल के स्वागत में उमड़े ग्रामीणों ने प्रदेश में किसान हित में लिए जा रहे लगातार महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। हाटपिपलिया में इस मौके पर पूर्व कांग्रेस पार्षद भुज राम जाट एवं माणक चौहान के नेतृत्व में 800 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को करारा झटका दिया। किसान…

Review Overview

User Rating: 4.58 ( 2 votes)

  • चुनाव प्रचार के लिए हाटपिपलिया पहुंचे कृषि  मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत

भोपाल/हरदा। हाटपिपलिया में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे किसान नेता एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल का जगह -जगह कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्वागत किया। कमल पटेल के स्वागत में उमड़े ग्रामीणों ने प्रदेश में किसान हित में लिए जा रहे लगातार महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। हाटपिपलिया में इस मौके पर पूर्व कांग्रेस पार्षद भुज राम जाट एवं माणक चौहान के नेतृत्व में 800 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को करारा झटका दिया। किसान नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सबको मिलकर आत्मनिर्भर किसान, आत्मनिर्भर गांव और आत्मनिर्भर भारत बनाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए जिससे आम लोगों का ही नहीं कांग्रेस के लोगों का भी कांग्रेस से विश्वास डगमगा गया है, इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकसाथ भाजपा में शामिल होना इसका प्रमाण है। कमल पटेल ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि विकास को निरन्तर जारी रखने के लिए सरकार का स्थायित्व जरूरी है जो आपके वोट की ताकत से हासिल होगा।
हाट पिपलिया में चुनावी प्रवास के दौरान कमल पटेल ने खातेगांव में श्रीमद भागवत कथा स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की, उन्होंने गौशाला पहुंचकर गौमाता का पूजन किया।

चुनाव प्रचार के लिए हाटपिपलिया पहुंचे कृषि  मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत भोपाल/हरदा। हाटपिपलिया में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे किसान नेता एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल का जगह -जगह कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्वागत किया। कमल पटेल के स्वागत में उमड़े ग्रामीणों ने प्रदेश में किसान हित में लिए जा रहे लगातार महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। हाटपिपलिया में इस मौके पर पूर्व कांग्रेस पार्षद भुज राम जाट एवं माणक चौहान के नेतृत्व में 800 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को करारा झटका दिया। किसान…

Review Overview

User Rating: 4.58 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...