Home / ग्वालियर / वरिष्ठ BJP नेता कुलवीर भारद्वाज बोले- सत्ता के लालच में महापुरुषों के आदर्शो को भुला दिया

वरिष्ठ BJP नेता कुलवीर भारद्वाज बोले- सत्ता के लालच में महापुरुषों के आदर्शो को भुला दिया

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलवीर भारद्वाज ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों को तत्काल मंत्री पद और निगम मंडलों में जगह दिए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है, जो लोग कांग्रेस छोड़ बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनका स्वागत है. लेकिन उनकी हैसियत एक अदने से कार्यकर्ता के तौर पर ही होनी चाहिए, उन्हें तत्काल ही मंत्री पद या निगम मंडल में जगह नहीं दिया जाना चाहिए. बीजेपी नेता ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ऐसा होने से मूल कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ…

Review Overview

User Rating: 4.66 ( 5 votes)

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलवीर भारद्वाज ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों को तत्काल मंत्री पद और निगम मंडलों में जगह दिए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है, जो लोग कांग्रेस छोड़ बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनका स्वागत है. लेकिन उनकी हैसियत एक अदने से कार्यकर्ता के तौर पर ही होनी चाहिए, उन्हें तत्काल ही मंत्री पद या निगम मंडल में जगह नहीं दिया जाना चाहिए.
बीजेपी नेता ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ऐसा होने से मूल कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. कुलवीर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नसीहत देते हुए कहा, ये पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे, दीनदयाल उपाध्याय, सुंदरलाल पटवा, अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी के विचारधारा वाली पार्टी है, यह सभी कहा करते थे कि सरकारें भले ही कुर्बान हो जाएं, लेकिन पार्टी की मूल भावना हमेशा जिंदा रहनी चाहिए. लेकिन आप लोगों ने सत्ता की लोलुपता के चलते इन सभी भाजपा के महापुरुषों की बात को भुला दिया और कांग्रेस पर आए लोगों को पद बांटने में लगे हुए हैं.
कांग्रेस से आए लोगों को मंत्री पद दिए जाने से नाराज कुलवीर भारद्वाज ने कहा, यदि आपको सत्ता ही चाहिए तो आप सेकंड कांग्रेस बना लीजिए और आप अपने कांग्रेसी मित्रों के साथ उसी में चले जाइए. यदि यही सब चलता रहा तो वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वह लगातार इस बात का विरोध करेंगे. साथ ही कहा के वे पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे पार्टी उन्हें निष्कासित कर दे यह अलग बात है. गौरतलब है कि कुलवीर भारद्वाज साल 1967 से जनसंघ में काम कर रहे हैं, इस दौरान वह बीजेपी के तमाम पदों पर काम करते रहे हैं.
ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलवीर भारद्वाज ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों को तत्काल मंत्री पद और निगम मंडलों में जगह दिए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है, जो लोग कांग्रेस छोड़ बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनका स्वागत है. लेकिन उनकी हैसियत एक अदने से कार्यकर्ता के तौर पर ही होनी चाहिए, उन्हें तत्काल ही मंत्री पद या निगम मंडल में जगह नहीं दिया जाना चाहिए. बीजेपी नेता ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ऐसा होने से मूल कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ…

Review Overview

User Rating: 4.66 ( 5 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...