Home / ग्वालियर / दक्षिण विधानसभा के बंद पड़े ट्यूबवेल शीघ्र होंगे शुरू: विधायक पाठक

दक्षिण विधानसभा के बंद पड़े ट्यूबवेल शीघ्र होंगे शुरू: विधायक पाठक

*गर्मी में नागरिकों को मिले पर्याप्त पानी, इसके लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पीएचई अधिकारियों की बैठक ग्वालियर. गर्मी के मौसम में पानी नागरिकों की बेसिक आवश्यकता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त पानी मिले और सीवर की समस्या का निराकरण भी तत्काल हो इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए मिलान व छोटे-छोटे कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उक्ताशय के निर्देश दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रवीण पाठक ने बुधवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

*गर्मी में नागरिकों को मिले पर्याप्त पानी, इसके लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पीएचई अधिकारियों की बैठक
ग्वालियर. गर्मी के मौसम में पानी नागरिकों की बेसिक आवश्यकता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त पानी मिले और सीवर की समस्या का निराकरण भी तत्काल हो इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए मिलान व छोटे-छोटे कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उक्ताशय के निर्देश दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रवीण पाठक ने बुधवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जलप्रदाय की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारी आवश्यक दूरी बनाकर बैठे।
बालभवन में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री आरएलएस मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री व्ही के छारी, श्री जागेश श्रीवास्तव सहित सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल, श्री प्रवीण दीक्षित, श्री व्ही पी त्रिपाठी, श्री शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित उपयंत्री उपस्थित रहे। बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक ने अधिकारियों से कहा कि मोतीझील एवं तिघरा प्लांट एवं सप्लाई विभाग के इंजीनियर आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे सभी टंकियां पूरी भर पाएं और नागरिकों को पर्याप्त पानी मिल सके।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि मोतीझील एवं तिघरा प्लांट के इंजीनियर भी बिजली विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाएं जिससे सप्लाई के समय बिजली की कटौती न हो, इसके लिए आवश्यकता हो तो मैं भी सहयोग कर संबंधित अधिकारियों से बात करा दूंगा आपके शिडयूल के अनुसार ही वह बिजली की कटौती करें। बैठक में श्री पाठक ने बताया कि उनके क्षेत्र में अनेक बोरिंग हो चुकी हैं जिसमें से ज्यादातर में मोटर भी डल गई हैं, कुछ में बाकी हैं तथा सभी बोरिंग बाॅक्स एवं विद्युत कनेक्शन न होने के कारण प्रारंभ नहीं हो पा रहीं हैं इसके लिए तत्काल कार्यवाही करें जिससे लोगों को गर्मी में पानी मिल सके। जिस पर निगमायुक्त श्री माकिन ने तत्काल बोरिंग प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री मौर्य ने बताया कि हमारे द्वारा कम्युनिटी टयूबबैल की योजना बनाई जा रही है जिसमें हम सिस्टम तैयार करके देगें उसके संचालन व संधारण की जिम्मेदारी क्षेत्रीय समिति की होगी। जिसको लेकर विधायक पाठक ने भी सहमति दी। बैठक में विधायक पाठक ने वार्ड 44 में पीले पानी की शिकायत का निराकरण कराने के लिए अधिकारियों को बोला जिस पर निगमायुक्त श्री माकिन ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक पाठक ने अमृत योजना के कार्यों को तेजी से करने तथा उनका मिलान आदि शीघ्र कराने के निर्देश दिए एवं यह भी कहा कि अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कों को बारिश के पहले ठीक करा दिया जाए जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके साथ ही पेयजल वितरण की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए विधायक निधी से टैंकर आदि देने का आश्वासन दिया।

*गर्मी में नागरिकों को मिले पर्याप्त पानी, इसके लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पीएचई अधिकारियों की बैठक ग्वालियर. गर्मी के मौसम में पानी नागरिकों की बेसिक आवश्यकता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त पानी मिले और सीवर की समस्या का निराकरण भी तत्काल हो इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए मिलान व छोटे-छोटे कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उक्ताशय के निर्देश दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रवीण पाठक ने बुधवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...