Home / ग्वालियर / गिर्राज बंसल गरीबों का आटा खाने का आरोपी, BJP से लगाव इसलिए बचा है कार्रवाई से

गिर्राज बंसल गरीबों का आटा खाने का आरोपी, BJP से लगाव इसलिए बचा है कार्रवाई से

ग्वालियर। राज्य की शिवराज सरकार ने महामारी के इस दौर में गरीबों को 10 किलो आटा देने की व्यवस्था है, लेकिन आटे के पैकेटों में 8-9 किलो की आटा निकल रहा है। इसका रहस्य कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक सामने लाये थे इसके बाद प्रशासन ने भी दाल बाजार में पहुंचकर पैकेट की तुलवाई कराई तो कम आटा निकला। आटे की सप्लाई बानमोर एवं मालनपुर की कंपनी ओमश्री शुभलाभ प्रा. लि. कर रही है। कंपनी के मालिक गिर्राज बंसल है और इन्होंने अभी हाल ही में कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में पीएम सहायता कोष में 11 लाख का…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

ग्वालियर। राज्य की शिवराज सरकार ने महामारी के इस दौर में गरीबों को 10 किलो आटा देने की व्यवस्था है, लेकिन आटे के पैकेटों में 8-9 किलो की आटा निकल रहा है। इसका रहस्य कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक सामने लाये थे इसके बाद प्रशासन ने भी दाल बाजार में पहुंचकर पैकेट की तुलवाई कराई तो कम आटा निकला। आटे की सप्लाई बानमोर एवं मालनपुर की कंपनी ओमश्री शुभलाभ प्रा. लि. कर रही है।
कंपनी के मालिक गिर्राज बंसल है और इन्होंने अभी हाल ही में कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में पीएम सहायता कोष में 11 लाख का दान भी दिया है। गिर्राज बंसज के बारे में बताया जाता है कि वह भाजपा से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े है और एक केन्द्रीय मंत्री के भी बेहद करीबी है इसलिए प्रशासन भी इनके खिलाफ कार्रवाई से बच रहा है। बंसज ने इस बारे में सफाई दी है कि प्रशासन ने हमे जितना गेंहू उपलब्ध कराया उसके बदले हमने 90 फीसदी आटा दिया है। गिर्राज बंसल का कहना है कि 10 किलो गेंहू का 9 किलो आटा ही बनता है। अब बंसल की दलील के बाद लोगों का कहना है कि फिर बंसल साहब 10 किलो आटा लिखकर क्यों सप्लाई कर रहे है 9 किलो पैकेटों पर क्यों नहीं लिखा है। साथ ही पैकेटों पर नोट फाॅर सेल भी नहीं लिखा गया है।

ग्वालियर। राज्य की शिवराज सरकार ने महामारी के इस दौर में गरीबों को 10 किलो आटा देने की व्यवस्था है, लेकिन आटे के पैकेटों में 8-9 किलो की आटा निकल रहा है। इसका रहस्य कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक सामने लाये थे इसके बाद प्रशासन ने भी दाल बाजार में पहुंचकर पैकेट की तुलवाई कराई तो कम आटा निकला। आटे की सप्लाई बानमोर एवं मालनपुर की कंपनी ओमश्री शुभलाभ प्रा. लि. कर रही है। कंपनी के मालिक गिर्राज बंसल है और इन्होंने अभी हाल ही में कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में पीएम सहायता कोष में 11 लाख का…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...